Original Aadhar Card Apply Online 2023: दोस्तों यदि आप भी अपना नया ओरिजिनल आधार कार्ड द्वारा मंगवाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पड़े यदि आपका आधार कार्ड खो गया है या फट गया है आपके आधार कार्ड में कोई दिक्कत आ गई है जिससे कि आप अपना नया ओरिजिनल आधार कार्ड दोबारा कैसे मंगवाए और कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानना चाहते हो तो अब आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है अब आप इस आर्टिकल को पढ़कर के आसानी से ओरिजिनल न्यू आधार कार्ड को घर पर ही मंगवा सकते हो इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा नीचे आपको पूरी जानकारी दी गई है,
यदि आपको लग रहा है कि हमारा आधार कार्ड Duplicate है और हम अपना ओरिजिनल आधार कार्ड पाना चाहते हैं और अब आप किसी जन सेवा केंद्र से प्रिंट आउट करके निकालते हैं तो कहीं जगह में अस्वीकार कर दिया जाता है जिस वैसा को काफी दिक्कत होती है तो अब आप ओरिजिनल आधार कार्ड को ही घर पर मंगवा सकते हैं जो कि बिल्कुल ओरिजिनल यूआईडीएआई की ओर से जारी किया जाता है,

जब आप अपने नए आधार कार्ड को आर्डर करते हैं तो यह आधार कार्ड आपके घर पर ही डाक द्वारा भेजा जाता है वह आप अपने आधार कार्ड को प्लास्टिक का या पेपर का किसी भी तरीके का मंगवा सकते हो,
ओरिजिनल आधार कार्ड की क्या-क्या फायदे हैं
- कार्ड की मटेरियल की क्वालिटी काफी अच्छी होगी.
- प्रिंट क्वालिटी भी अच्छा होगा.
- हर जगह मान्य है चाहे वह प्राइवेट या सरकारी कंपनी या सँस्था हो.
- QR Code आसानी से स्कैन हो जायेगा.
- आधार कार्ड लम्बे समय तक टिका रहेगा.
आधार कार्ड मगबाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता है
- आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट नंबर
- डेस्कटॉप/लैपटॉप UIDAI वेबसाइट विसिट करने के लिए
- ,mAadhar App यदि मोबाइल फ़ोन से आर्डर करना है.
- ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए UPI/Debit/Credit/Internet Banking की सुविधा
ओरिजिनल आधार कार्ड दोबारा कैसे निकाले (Original Aadhar Card Reorder/Reissue)
अब आपको अपना नया ओरिजिनल आधार कार्ड मंगवाने के लिए नीचे कुछ स्टेप दिए गए हैं उनको फॉलो करना होगा स्टाफ को फॉलो करके आसानी से आधार कार्ड मंगवा सकते हो,
Step 1: UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए: https://uidai.gov.in, यहाँ पर “Get Aadhaar” सेक्शन के निचे आपको “Order Aadhaar PVC Card” का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लीक करना है.
Step 2: अब, फिर से Order Aadhar PVC Card बॉक्स पर क्लीक करे.
Step 3: Aadhar Number को सेलेक्ट करे और आधार नंबर भरे. आप Enrolment ID को भी सेलेक्ट कर सकते हैं यदि इसके द्वारा आध कार्ड मंगवाना है तो.
Step 4: ध्यानपूर्वक, सिक्योरिटी कोड भरे. अगर, आपके आधार से कोई मोबाइल नंबर लिंक्ड है तो “My mobile number is not registered” बॉक्स को टिक मार्क न करे. यदि, आधार कार्ड में कोई भी नंबर नहीं चढ़ा हुवा है या बंद है तो इस बॉक्स को टिक मार्क करे और कोई दूसरा नंबर नंबर भरे जो चालू हैं.
Step 4: “Send OTP” पर क्लिक करे.
Step 5: अब, मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP जायेगा. ध्यान से OTP भरे और “Terms & Conditions” को टिक मार्क करे.
Step 6: अंतिम में, “Submit” बटन पर क्लिक करे.
अब आपको इसके लिए ₹50 का शुल्क देना होगा क्योंकि आप अपने नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड किसी भी माध्यम से कटवा सकते हो और पेमेंट करवाने के बाद आपके पास एक स्लीप आएगी, जिससे आपको डाउनलोड कर लेना होगा और आपको अपने आधार कार्ड के स्टेटस को यहां से चेक कर देना होगा,
यहाँ भी देखे 👇
|
हम अपने फोन से ओरिजिनल आधार कार्ड कैसे ऑर्डर कर सकते हैं,
- mAadhar App डाउनलोड और इनस्टॉल करे.
- मोबाइल नंबर भर के लॉगिन करे.
- Get Aadhaar Section में Order PVC Card पर क्लीक करे.
- Terms & Conditions को Tick Mark करे और OK करे.
- An unregistered mobile number पर क्लीक करना है.
- Aadhar Number या Enrollment ID Number को सेलेक्ट करे.
- मैं यहाँ आधार नंबर चुन रहा हूँ क्यूंकि मेरे पास आधार नंबर है.
- अपना 12 अंक का आधार कार्ड नंबर टाइप करे.
- Security Captcha टाइप करे.
- अपना कोई भी मोबाइल नंबर भरे जो चालू रहता है.
- Request OTP पर क्लीक करे.
- प्राप्त ओटीपी को भर दें और आगे बढ़े.
- अंतिम में, RS 50 को ऑनलाइन पेमेंट कर दें.
- पेमेंट हो जाने के बाद आर्डर रिसीप्ट सेव या डाउनलोड करना न भूले.
- बधाई हो! आपने Original Aadhar Card के लिए आर्डर कर दिया है.
अपना ओरिजिनल आधार कार्ड आर्डर स्टेटस चेक करने के लिए Check Request Status सेक्शन में जायँ और PVC card Request Status पर क्लीक कर दें. Servive Request Number और सिक्योरिटी कॅप्टचा कोड भरे और Check Status पर क्लीक कर दें. आपके मोबाइल फ़ोन स्क्रीन पर तुरंत Original Aadhar Order Status दिखेगा.
इस प्रकार यहां से अब आप अपना ओरिजिनल आधार कार्ड तो घर पर ही मंगवा सकते हो अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी और ना ही किसी को अधिक पैसे देने की आवश्यकता है बस आपको ₹50 का शुल्क पे करके अपने ओरिजिनल आधार कार्ड को घर पर ही मंगवा लेना है आप अपने आधार कार्ड को प्लास्टिक का या किसी भी तरीके क मंगवा सकते हो,
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022-23
- गन्ना पर्ची कैलेंडर 2022-23
- बिजली बिल चेक करे
- खसरा खतौनी
- आधार कार्ड Download
- राशन कार्ड लिस्ट मे नाम ऐसे जोड़ें
- राशन कार्ड लिस्ट
- श्रमिक कार्ड आवेदन
- आधार कार्ड में जन्मतिथि, नाम, पता, संशोधित
- उज्ज्वला योजना
- PAN Card
- पीएम किसान स्टेटस कैसे देखें
- आयुष्मान कार्ड
- गन्ना पर्ची कैलेंडर
- जन्म प्रमाण पत्र
- सिलाई मशीन योजना