NREGA MIS Report Kaise Check Kare | मनरेगा रिपोर्ट देखें – जॉब कार्ड लिस्ट

NREGA MIS Report Kaise Check Kare: हमारा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम है या नहीं तो अभी घर बैठे अपने NREGA MIS Report Kaise Check Kare कर सकते हो कि हमारा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम है या नहीं दिखता नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में है तभी ही ऑफ नरेगा जॉब कार्ड कब फायदा ले सकती हो। नरेगा जॉब कार्ड की मदद से आप प्रीति एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार अब अपने गांव में ही पा सकते हो, तो किस तरीके से आप भी आप NREGA MIS Report Kaise Check Kare में नाम चेक करोगे आप NREGA MIS Report के बारे में हम पूरी जानकारी देने वाले हैं।

नरेगा जॉब कार्ड योजना भारत में चलाई गई है, नरेगा जॉब कार्ड से सभी परिवारों को बहुत लाभ मिला है। इसकी मदद से सभी को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है और उनसे भी की मजदूरी को उनके सीधे खाते में भेज दिया जाता है। यदि आप भी अब अपना NREGA MIS Report Kaise Check Kare नाम चेक करना चाहते हो तो आप भी आप अपनी नरेगा जॉब कार्ड की नई लिस्ट में नाम चेक कर सकते हो।

NREGA MIS Report Kaise Check Kare
NREGA MIS Report Kaise Check Kare

NREGA योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम MGNREGA Job Card योजना
लेख का नाम नरेगा एमआईएस रिपोर्ट
लॉन्च किया गया ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
MGNREGA का फूल फॉर्म महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लायमेंट गारन्टी
लाभार्थी देश के गरीब लोग
श्रेणी सरकारी योजना
योजना का लाभ गरीब लोगों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/

MGNREGA MIS Full Form क्या है?

MGNREGA MIS की फुल फॉर्म Mahatma Gandhi National Rural Employment Gurantee ACT Management Information System है।

NREGA Yojana का लाभ क्या है

दोस्तों आप इसे मनरेगा के नाम से भी जानते हैं, इस महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना का नाम दिया गया है, इसमें सभी गरीब परिवारों को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है, कुछ ऐसे व्यक्ति होते जिन्हें महीना महीना काम नहीं मिलता है, तो ऐसे में उन सभी को अब आपके ही गांव में 100 दिन का रोजगार सरकार द्वारा दिया जा रहा है। आपको अब रोजगार करने के लिए दूर जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी और इसमें ज्यादा समय काम भी नहीं करना पड़ता है।

यहाँ भी देखे👉   यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023: UP Krishi Yantra Subsidy Apply

NREGA Job Card List (सभी राज्यों की )

मैं यहाँ आपके साथ सभी राज्यों के nrega job card list के लिंक शेयर कर रहा हूँ। आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करके अपने राज्य के nrega job card list check कर सकते है। nrega जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको कुछ जानकारी भरनी होगी।

Financial Year :- कौन सी साल की nrega job card list देखनी है।
District :- जिस डिस्ट्रिक्ट की nrega job card list देखनी है वो सेलेक्ट करे।
Block :– जिस ब्लॉक की लिस्ट देखनी है वो सेलेक्ट करे।
Panchayat :- जिस पंचायत की लिस्ट देखनी है वो सेलेक्ट करे। और प्रोसीड पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आप nrega job card list देख सकते है।

ANDAMAN AND NICOBAR ANDHRA PRADESH
ARUNACHAL PRADESH ASSAM
BIHAR CHANDIGARH
CHHATTISGARH DADRA & NAGAR HAVELI
DAMAN & DIU GOA
GUJARAT HARYANA
HIMACHAL PRADESH JAMMU AND KASHMIR
JHARKHAND KARNATAKA
KERALA LAKSHADWEEP
MADHYA PRADESH MAHARASHTRA
MANIPUR MEGHALAYA
MIZORAM NAGALAND
ODISHA PONDICHERRY
PUNJAB RAJASTHAN
SIKKIM TAMIL NADU
TRIPURA UTTAR PRADESH
UTTARAKHAND WEST BENGAL
TELANGANA LADAKH

NREGA Job Card Documents Requirments

वैसे तो nrega job card बनवाने के लिए कम से कम 18 साल की आयु होनी चाहिए। और nrega job card बनाने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है।

  • राशन कार्ड होना चाहिए।
  • पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
  • मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
यहाँ भी देखे👉   Pradhan Mantri Ayushman Yojana Benefits: आयुष्मान कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी उद्देश्य ,पात्रता ,लाभ ,विशेषताएँ यहाँ देखे.

NREGA Job Card के लाभ क्या क्या है

NREGA Job Card के बहुत लाभ है। मैं आपको बताता हु की NREGA Job Card बनाने के क्या क्या फायदे मिलते है।

  • इसमें 100 दिन का रोजगार दिया जाता है
  • इस महिला और पुरुष दोनों काम कर सकते हैं
  • पीएम आवास योजना के तहत लेबर पेमेंट प्राप्त होना।
  • इसमें आपकी मजदूरी आपके खाते में भेज दी जाती है
  • डाक्यूमेंट्स के तौर जॉब कार्ड मिलेगा ।
  • काम मांगने पर आपको 15 दिनों के भीतर काम मिलेंगे ।
  • नरेगा जॉब के आधार पर भुगतान किया जायेगा ।
  • 2 सप्ताह में आपके खाते में पैसे आ जाते हैं

अब तक तो मैंने आपको नरेगा जॉब के बारे में सब जानकारी दे दी है। अब मैं आपको बताता हू की NREGA MIS Report Kaise Check Kare. अगर आपका नरेगा कार्ड बना हुए है और आप NREGA MIS Report Check करना चाहते है तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे।

नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे देखें| MGNREGA Job Card Number Checking Process

मनरेगा श्रमिक ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करके आसानी से NREGA Job Card Number Sankhya देख सकते हैं। जॉब कार्ड संख्या देखने के लिए दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • सबसे पहलेआपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना होगा | जिसका लिंक आपको निचे महत्वपूर्ण लिंक में मिल जायेगा,
  • आपको एक नया पेज दिखाई देगा Quick Access का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • यह आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन इसमें से आपको Panchayat GP/PS/ZP Login के विकल्कोप पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो की कुछ इस प्रकार का होगा –
  • इसके बाद Gram panchayats के विकल्प को चुनना है फिर Generate Reports के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा,
  • इसके बाद सभी राज्यों का नाम खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को चुनना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो की कुछ इस प्रकार का होगा –
  • इसके बाद आप जिस वर्ष का पेमेंट लिस्ट चेक करना चाहते है उस वर्ष को चुने फिर जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत चुनकर Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो की कुछ इस प्रकार का होगा –
  • इसके बाद आपको R1. Job card/Registration सेक्शन में Job card/Employment Register के विकल्प होगा जिसे पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के जितने भी लोग मनरेगा में काम करने जाते है उनका जॉब कार्ड संख्या एवं नाम खुल जायेगा जिसमे आपको अपने जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा,
  • जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करें।
  • आप अपना जॉब कार्ड नंबर देख सकते हैं तथा आवेदन स्थिति जॉब कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
यहाँ भी देखे👉   BPL Ration Card 2023 : अब नया राशन कार्ड आधार कार्ड से ऑनलाइन बनाएं, जानें पूरी प्रक्रिया > upkisan.in

NREGA MIS Report Important Links

यहाँ पर मैं आपके साथ nrega mis report के कुछ जरुरी लिंक शेयर कर रहा हू। ये लिंक आपके बहुत काम के है। इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट nrega mis report चेक कर सकते है।

NREGA MIS Report
Official Website Visit Here

NREGA MIS Report Helpline Number क्या है

अगर आपको NREGA MIS Report देखने में कोई दिक्कत आ रही है या आपको NREGA MIS Report में कुछ गड़बड़ लग रही है तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके NREGA MIS Report के बारे में सारी जानकारी ले सकते है और अपने सारे dout क्लियर कर सकते है।

NREGA MIS Report Helpline Number 011-23438014

ये भी पढ़े :-

NREGA MIS Report FAQ :-

प्रश्न :- NREGA MIS Report चेक करने की वेबसाइट कौनसी है ?

उत्तर :- www.nrega.nic.in

प्रश्न :- NREGA MIS Report में क्या क्या देख सकते है ?

उत्तर :- जॉब कार्ड सूची, नरेगा का पेमेंट, मस्टर रोल, अपनी हाजिरी, मनरेगा की वर्क लिस्ट देख सकते है।

प्रश्न :- क्या हमें जॉब कार्ड बनाना चाहिए?

उत्तर :- जी हाँ , अगर आप जॉब कार्ड बनवाने के योग्य है तो आपको नरेगा जॉब कार्ड जरूर बनवाना चाहिए।

प्रश्न :- नरेगा के अंतर्गत काम करने वालो को मजदूरी कैसे मिलती है ?

उत्तर :- ठीकेदार मजदूरों की दैनिक हाजरी बना कर रिपोर्ट भेजता है और उसी रिपोर्ट के आधार पर लाभार्थी के बैंक खाते में राशि डाली जाती है।

प्रश्न :- नरेगा के अंतर्गत काम करने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए ?

उत्तर :- कम से कम 18 साल की आयु होनी चाहिए

दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको पता चल गया होगा की nrega mis report kaise check kare. अगर आपको nrega mis report check करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। और अगर आपको हमारा ये अर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। ताकि उनको भी नरेगा ऍमआईअस रिपोर्ट के बारे में जानकारी मिल सके।

अपना कीमती समय निकला कर हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।।

Categories
WhatsApp Join Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment