ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2023 e-Shram Card Download online । eshram.gov.in (M)

ऑनलाइन ई–श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2023 e-Shram Card Download Kaise Kare:- भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों के लिए ई–श्रम कार्ड का शुभारंभ किया है। देश के जिन भी नागरिकों ने ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन किए हैं यदि आप भी डाउनलोड करना चाह रहे हो अपने ई-श्रम कार्ड तो कैसे आप अपने ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करोगे ऑनलाइन ई–श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2023 (e-Shram Card Download). यहां पर पढ़कर के आप बहुत ही आसानी से अपना ही नहीं बल्कि किसी का भी परिवार में e-Shram Card Download Kaise Kareकर सकते हो।

देश का कोई नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने मोबाइल से अपना ई–श्रम कार्ड (e-shramik) को डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपना ई श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करने के लिए किसी प्रकार का भी भुगतान नही करना पड़ेगा।

e-Shram Card Download Kaise Kare
e-Shram Card Download Kaise Kare

अब घर बैठे ही मोबाइल से अपना ऑनलाइन ई–श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2023 (e-Shram Card Download). आपको अपनी e-Shram Card Download Kaise Kare करने के लिए कोई भी शुल्क देना नहीं होगा आप अपने ई श्रम कार्ड को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपना e-Shram Card Download Kaise Kare इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी आप सभी को बताई गई है,

ई श्रम कार्ड क्या है और कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन 2023 ?

केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा ई-श्रम पोर्टल की शुरुवात की है। E Shram Portal के दुबारा से 38 करोड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का नेशनल डेटाबेस तैयार किया जाएगा जो कि आधार से सीड किया जाएग, जिससे मजदूरों, रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा। पोर्टल पर नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल का प्रकार, परिवार से संबंधित जानकारी दर्ज की जाएगी। श्रमिकों को एक साथ जोड़ने के साथ-साथ इस पोर्टल के माध्यम से उनको कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। सभी पंजीकृत श्रमिकों को एक 12 अंकों का ई कार्ड प्रदान किया जाएगा, जो कि पूरे देश में मान्य होगा। इस कार्ड से श्रमिकों को कई तरह की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा।

यहाँ भी देखे👉   M.com Result 2023 (एमकॉम रिजल्ट जारी, यहाँ से चेक करे) Check M.com Part 1 2 3 Result 2023- dkfastresult.com (MAIN)

साथ ही जिन भी नागरिकों ने ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान अपने वैध मोबाइल नंबर को लिंक किया था उस मोबाइल नंबर का प्रयोग e-Shram Card Download Kaise Kare करते समय लगेगा। अतः ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपना ई-श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करते समय अपना मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड नंबर अवश्य साथ रखें।

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें 2023

Download e shram card online:- जिन भी नागरिकों को अपना E Shram Card Download करना है वो नीचे बताये गए सभी प्रक्रियावों को फॉलो कर के अपना श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1:- सबसे पहले आपकी ई श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप इस सिम कार्ड के अधिकारी वेबसाइट पर जाए या गूगल में e shram card सर्च कर सकते हो इस श्रम और आप नीचे दिखाए गए पेज पहुंच जाओगे या आप यहां क्लिक करें

स्टेप 2:- अब REGISTER on eShram विकल्प पर क्लिक करें।

श्रमिकों को आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद नागरिक को ई-श्रम पर रजिस्टर करे (REGISTER on eShram) विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि निचे देशाये गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।

स्टेप 3:- अब अपना लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।

  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, और और दिया गया कैप्चर कोड अगले बॉक्स में से इसी तरीके से भर दो
  • और end OTP पर क्लिक करने के बाद एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज कर दे,
  • ओटीपी वेरीफाई कर दे तब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा,

स्टेप 4:- अब अपना आधार नंबर को भरें

  • आप अपना आधार नंबर डालना होगा और आ रहे captcha उसी तरीके से भर दे,
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर जैसे आप क्लिक करते हो,
  • आपके सामने नीचे Download UNA card, please Click here का ऑप्शन नजर आएगा उसे पर क्लिक कर दे, जैसे चित्र में दिखाया गया है,

स्टेप 5:- डाउनलोड UAN कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें।

अब श्रमिक के सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज पर दो आप्शन दिए होंगे। श्रमिक को अपना ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD UAN CARD के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • UPDATE PROFILE
  • DOWNLOAD UAN CARD
यहाँ भी देखे👉   How to apply ration card online Ration 2023:-राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें

स्टेप 6:- अपना ई–श्रम कार्ड डाउनलोड करें ऑनलाइन

जैसे ही DOWNLOAD UAN CARD के विकल्प पर क्लिक करते ही श्रमिक का e-श्रम कार्ड खुलकर आ जायेगा। नागरिक इस ई श्रम कार्ड में अपना डिटेल देख सकते हैं।

अब नागरिक को अपना इ श्रम कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ऊपर लिखे DOWNLOAD UAN CARD के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही श्रमिक का अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

click-here

 E shram डाउनलोड कैसे करे  Download यहाँ करे Click Here
ई श्रम कार्ड पैसे 👉 यहाँ देखें Click Here
ई श्रम कार्ड बनाएं यहाँ बनाये Click Here
E shram सशोधन करे । यहाँ क्लिक करे Click Here
सरकारी योजनाएं जरुर क्लिक करे Click Here

ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं यहां देखें

  • ई-श्रम पोर्टल के आधिकारिक पेज https://www.eshram.gov.in/ पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर, “ई-श्रम पर पंजीकरण” पर लिंक करें.
  • इसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर क्लिक करें.
  • स्व-पंजीकरण पर, उपयोगकर्ता को अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • कैप्चा दर्ज करें और चुनें कि क्या वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) या कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) विकल्प के सदस्य हैं और Send OTP पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बैंक खाता विवरण आदि दर्ज करें और आगे की प्रक्रिया का पालन करें.

ई-श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लाभ / फायदे

भारत सरकार द्वारा सभी श्रम कार्ड धारकों के लिए बहुत फायदे हैं आपकी ई श्रम कार्ड से क्या क्या फायदा ले सकते हैं जिससे आप की जानकारी दी गई है,

  • ई-श्रमिक कार्ड होने से सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले विभिन्न योजनावों का सीधे लाभार्थी होंगे।
  • ई-श्रम कार्ड धारकों को 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बिमा कवर मिलेगा।
  • बच्चों के पढाई के लिए आर्थिक सहायता।
  • महिलावों के लिए प्रसूति सहायता
  • माकन निर्माण में सहायता
  • प्राकृतिक विपदा आने पर विभिन्न योजनाओं का लाभ
  • पेंशन योजना का लाभ

FAQ – ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें (e-Shram Card Download)

1. ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जायें >> REGISTER on eShram पर क्लिक करें >> मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करें >> अपना आधार नंबर को भरें और वेरीफाई करें >>  डाउनलोड UAN कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें >> अपना ई–श्रम कार्ड डाउनलोड करें ऑनलाइन.

2. मोबाइल नंबर से श्रम कार्ड कैसे निकाले?

मोबाइल नंबर से ई श्रम कार्ड निकालने के लिए eshram.gov.in पर जायें >> REGISTER on eShram पर क्लिक करें >> मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करें >> अपना आधार नंबर को भरें और वेरीफाई करें >>  डाउनलोड UAN कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें >> अपना ई–श्रम कार्ड ऑनलाइन निकालें।

यहाँ भी देखे👉   PM Garib Kalyan Anna Yojana: सभी राशन कार्ड धारकों, अब 5 साल तक मिलेगा फ्री राशन, upkisan.in

FAQs – E Shram Card Balance Status Check 2023

प्रश्न: E Shram Card Balance Status Check 2023 कैसे करें?

उत्तर: ई श्रम कार्ड बैलेंस स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट [eshram.gov.in] पर जाना होगा और लॉगिन कर आपने बैलेंस का पता कर सकते है।

प्रश्न: ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक घर बैठे कैसे पता करें?

उत्तर: ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक घर बैठे पता कर सकते है इसके लिए आप आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 14434 पर कॉल कर के पता कर सकते या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर लॉगिन कर पता करें।

प्रश्न: ई श्रम की अगली किस्त कब आएगी?

उत्तर: केंद्र सरकार ई श्रम कार्ड धारकों को हर माह किस्त देती। इसका पता आपको आपके मोबाइल से मिलता रहेगा। यदि ऐसा नहीं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाँच कर ले।

श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आएगा?

जिन श्रमिकों को अभी श्रमिक कार्ड का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है जैसे ही उनका अकाउंट वेरीफिकेशन कंप्लीट होता है उन्हें भी इसका पैसा भेज दिया जाएगा।

श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें?

श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए पहले आपको सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद Know Your Payment के विकल्प को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम सभी जानकारी भरकर Send Otp को चुने। अब ओटीपी से वेरिफाई करने के बाद आपके सामने बैंक की जानकारी आ जाएगी।

WhatsApp Join Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now