NREGA Job Card Number : नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च कैसे करना होगा 2023

NREGA Job Card Number: दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता है भारत सरकार द्वारा आप सभी के लिए एक योजना चलाई गई है। जिसे मनरेगा या नरेगा के नाम से आप सभी जानते हैं इस योजना के अंतर्गत सभी जो कि इस योजना से जुड़े हुए हैं उन्हें एक यूनिक नंबर दिया जाता है यदि आपसे वह नंबर खो जाता है, या खराब हो जाता है आपका नरेगा जॉब कार्ड तो आप कैसे अपने NREGA Job Card Number को निकाल सकते हैं। और उसे नंबर से अब आप अपना या नरेगा जॉब कार्ड भी निकाल सकते हैं यदि आप भी यह सभी जानकारी पाना चाहते हो और जानकारी पाने के बाद अब आप भी अपना NREGA Job Card Number निकल पाओगे।

मनरेगा की अंतर्गत सभी गरीब भर के लोगों को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है और यदि आप भी ग्रामीण में अन्य रोजगार है। आपके पास भी आप सभी का नरेगा जॉब कार्ड था और वह किसी वजह से खो गया है। तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है अब आप भी अपना नया नरेगा जॉब कार्ड निकाल सकते हो किस तरीके से आपको अपना नरेगा जॉब कार्ड निकालना है और आप अपने नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से अब आप भी नरेगा जॉब के अंतर्गत कम कर सकते हैं और आप भी 100 दिन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

NREGA Job Card Number Search Important Details

पोस्ट का नाम NREGA Job Card Number
सम्बंधित विभाग / मंत्रालय ग्रामीण विकास मंत्रालय
उद्देश्य ऑनलाइन माध्यम से जॉब कार्ड नंबर निकालना
शुरुआत की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश में नरेगा के तहत पंजीकृत, जॉब कार्ड धारक व्यक्ति
वर्तमान वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट click here
यहाँ भी देखे👉   Ayushman Card Download 2023 Kiase Karegen - पूरी जानकारी और डाउनलोड कैसे करें

नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च कैसे करना होगा ?

आपको अपना नरेगा जॉब कार्ड निकालने के लिए या आपको अपना NREGA Job Card Number निकालने के लिए नीचे कुछ स्टेप बताए गए हैं। उन स्टाफ को फॉलो करके आप आसानी से अपना नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

स्टेप-1 NREGA Job Card की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें

NREGA Job Card Number सर्च करने के लिए आपको सबसे पहले हमें NREGA Job Card की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nrega.nic.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें।सरकार की वेबसाइट पर जाने के लिये आप यहाँ दी जा रही डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं – nrega.nic.in

स्टेप-2 Generate Reports विकल्प को चुनें

मनरेगा जॉब कार्ड की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा। हमें nrega job card number search करना है, इसलिए यहाँ ग्राम पंचायत सेक्शन में जाना है। फिर Generate Reports विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

स्टेप-3 अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें

यहां पर आपको सभी राज्य के नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट दी गई होगी आप जिस भी राज्य में रहते हैं उसे राज्य वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

स्टेप-4 जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत चुनें

यहां पर आपको जिस मिशन का नरेगा जॉब कार्ड निकालना उसे पर क्लिक कर दे, उसके बाद आपको यहां से अपने जिले को ब्लॉक को चुनना होगाके बाद आपके गांव वाले ऑप्शन पर के बाद Process पर क्लिक कर दें

स्टेप-5 Job Card विकल्प को सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में आपको नरेगा योजना का रिपोर्ट चेक करने के लिए बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपना नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च करना है, इसलिए यहाँ Job Card Related Reports वाले बॉक्स में जाना है। फिर Job Card/Employment Register विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे हमने स्क्रीनशॉट में बताया है।

यहाँ भी देखे👉   यूपी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023-24 | UP Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List | PMGAY Online Apply, Benefit

स्टेप-6 नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च करें

अब स्क्रीन पर मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। आपके ग्राम पंचायत में जितने भी मनरेगा जॉब कार्ड धारक होंगे उसका नाम खुलेगा। इस लिस्ट में आपको अपना नाम खोजना है। लिस्ट में आपका नाम मिल जाने के बाद नाम के सामने जॉब कार्ड नंबर दिया रहेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है। इसे आप नोट करके रख सकते है। इस तरह हम ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च कर सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च ऑनलाइन (राज्यवार देखें)

नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च कैसे करते है, इसकी पूरी प्रक्रिया हमने यहाँ एक राज्य के माध्यम से बताया है। ठीक इसी प्रक्रिया के अनुसार सभी राज्यों का जॉब कार्ड संख्या चेक किया जा सकता है। आप किन – किन राज्यों का ऑनलाइन जॉब कार्ड नंबर सर्च कर सकेंगे, उसकी पूरी लिस्ट हमने नीचे टेबल में दे दिया है –

ANDAMAN AND NICOBAR ANDHRA PRADESH
ARUNACHAL PRADESH ASSAM
BIHAR CHANDIGARH
CHHATTISGARH DADRA & NAGAR HAVELI
DAMAN & DIU GOA
GUJARAT HARYANA
HIMACHAL PRADESH JAMMU AND KASHMIR
JHARKHAND KARNATAKA
KERALA LAKSHADWEEP
MADHYA PRADESH MAHARASHTRA
MANIPUR MEGHALAYA
MIZORAM NAGALAND
ODISHA PONDICHERRY
PUNJAB RAJASTHAN
SIKKIM TAMIL NADU
TRIPURA UTTAR PRADESH
UTTARAKHAND WEST BENGAL
TELANGANA LADAKH

नरेगा जॉब कार्ड सामान्य प्रश्न (FAQs)

नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च कैसे करना होगा ऑनलाइन ?

नरेगा जॉब कार्ड सर्च करने के लिए nrega job card की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करें। इसके बाद ग्राम पंचायत सेक्शन में generate reports विकल्प को चुनें। फिर अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद बारी – बारी से अपने जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम चुनकर सबमिट कर दें। अब रिपोर्ट सेक्शन में job card विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में अपने नाम के सामने नरेगा जॉब कार्ड नंबर चेक कर सकते है।

यहाँ भी देखे👉   UP Bijli Bill New Account Number: यूपी खबर ! बिजली बिल चेक करने के लिए लगेगा 10 अंकों का नंबर

जॉब कार्ड नंबर निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

Jobcards Number निकलने व देखने के लिए आप को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस लिंक nrega.nic.in के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।

मैं अपना जॉब कार्ड नंबर कैसे ढूंढूं?

अपना जॉब कार्ड नंबर ढूढ़ने के लिए मनरेगा योजना की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन कीजिये। इसके बाद लिस्ट में अपने राज्य का नाम चुनें। फिर अपने जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके सबमिट कर दें। इसके बाद जॉब कार्ड की सूची खुलेगा। इसमें अपना नाम खोजें। आपके नाम के सामने अपना जॉब कार्ड नंबर ढूंढ सकते है।

जॉब कार्ड संख्या कैसे चेक करें ऑनलाइन ?

जॉब कार्ड संख्या चेक करने के लिए जॉब कार्ड की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने राज्य का नाम, अपने जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद जॉब कार्ड की लिस्ट स्क्रीन में खुल जाएगी। इस लिस्ट में अपने नाम के सामने जॉब कार्ड संख्या चेक कर सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित हेल्पलाइन नंबर कौन सा है ?

Narega Job card से सम्बन्धित किसी भी समस्या होने पर या कुछ पूछने की स्थिति में आप यहाँ दिए गए हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर – 1800 111 555

इस पोस्ट को भी देखें :-

WhatsApp Join Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment