Abha Card kya Hai | Abha Card kaise banaye -ऑनलाइन आभा कार्ड कैसे बनाएं?, रजिस्ट्रेशन, डाउनलोड

Abha Card kaise banaye: दोस्तों यदि आप भी Abha Card के बारे में जानना चाहते हो की आभा कार्ड क्या है तो आप सभी को बता दे सरकार द्वारा एक योजना चलाई गई है। इस योजना में आप सभी को एक Card दिया जाता है जिसे Abha Card कहते हैं दोस्तों यह कार्ड आपके लिए बहुत ही जरूरी है। इस कार्ड से आप पता कर पाओगे कि आपने कौन-कौन सी दवाई खाई है, Abha Card कार्ड से आप आपसे 10 साल पहले का भी पता लगा सकती हो क्या आपने कौन सी दवाई खाई है, इससे आपकी इलाज में बहुत अधिक फायदा मिलने वाला है और कैसे आप अपना Abha Card kaise banba sakte हो और कैसे आप आता कार्ड डाउनलोड करोगे नीचे पूरी जानकारी दी गई है।

जब भी आप अपने किसी अस्पताल में इलाज करवाने जाती है तो वहां पर आपको एक पर्चा दिया जाता है, उसे परिचय को आपको संभाल कर रखना होता है। यदि आपसे मैं परचाप हो जाता है तो आपको पता नहीं चल पाता है, कि आपने किस बीमारी में कब कौन सी दवा खाई थी तो अब आप इस कार्ड की मदद से अपना पूरा दवाई का पर्चा ऑनलाइन देख सकते हो क्या आपने किस बीमारी में कब किस डॉक्टर से कौन सी दवाई ली थी।

क्या है आधार कार्ड (Abha Card Kya Hai)

Abha Card एक सरकारी आईडी है इसकी मदद से आप अपने बीमारी का डाटा ऑनलाइन रख सकते हो और आप अपने हॉस्पिटल की और आपने किस हॉस्पिटल में किस डॉक्टर से कौन सा इलाज करवाया था और आपने उसे इलाज की कौन सी दवा खाई थी। इसका पूरा डाटा आप कहीं साल तक ऐसे ही रख सकते हो और जरूरत पड़ने पर आप इस डाटा को देख भी सकते हो आपके लिए यह एक बहुत जरूरी है।

यह एक 14 अंकों का एक आईडी कार्ड होता है इसकी मदद से आप भारत के किसी भी कोने में आप अपने हेल्थ की पूरी जानकारी पा सकते हो इस योजना का उद्देश्य सभी लोगों को डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के मदद से डिजिटल हेल्थ कार्ड द्वारा आप सभी बीमारी को ऑनलाइन रखना है और इसकी शुरुआत 21 सितंबर 2021 को की गई थी।

आभा आईडी का सबसे बड़ा फायदा आपको और डॉक्टर को मिलेगा । अगर आप आभा आईडी बनाते है तो आपको स्वस्थ संबंधित सारी जानकारी ऑनलाइन आ जाएगी । फिर आप कभी भी किसी भी डॉक्टर के पास जाओगे तो आपको अपने रिपोर्ट लेजाने की जरूर नही है। डॉक्टर आपकी आभा आईडी से ही आपकी सारी रिपोर्ट ऑनलाइन देख लेंगे।

यहाँ भी देखे👉   यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर देखें 2023-24 - caneup.in | UP Ganna Parchi Calendar

दोस्ती यदि आप कहीं इलाज करने चाहते हो और आपसे डॉक्टर आपका पुराना पर्चा मांगता है, तो अब आपको पुराने पर्चे को दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी, अब आप अपनी आवाज आईडी कार्ड से अपने पुराने बीमारी की जानकारी को देख सकते हो, और आप उसे उसे बीमारी में खाई गई दवाई के बारे में भी यहां से पता लगा पाओगे आप ईद के और क्या-क्या फायदे हैं और आप इसे घर बैठे कैसे बना सकते हो यहां पर आपको सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

Abha Card Highlights

Scheme Name ABHA Health Card
विभाग का नाम स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय, भारत सरकार
अनुप्रयोग NDHM Health Record
ABHA की शुरूआत 2022
Application Mode Online
हेल्‍पलाईन नम्‍बर 1800114477
आधिकारिक वेबसाइट abha.abdm.gov.in

Abha Health card benefits in hindi  हेल्थ कार्ड की क्या लाभ हैं

दोस्त यदि आप भी आभा हेल्थ कार्ड के फायदे जानना चाहते हो तो यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप सभी फायदाओं के बारे में बताया गया है कि आपको आता हेल्थ कार्ड से क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं।

  1. आभा आईडी में आपका हेल्थ कार्ड बन जाता है। इससे स्वास्थ सेवा का आदान प्रदान आसान हो जाता हैं।
  2. आभा आईडी बनने से आपकी सभी मेडिकल जानकारी जैसे आपके टेस्ट, आपकी रिपोर्ट्स, आपकी दवाई सभी जानकारी एक साथ कभी भी देख सकते है।
  3. आप अपने फोन में आभा हेल्थ एप डाउनलोड करके अपने बीमारी की जानकारी आसानी से कभी भी पा सकते हो,
  4. आप अपनी आभा आईडी को अपने पॉलिसी के साथ भी जोड़ सकते है।
  5. आभा आईडी में आपका मेडिकल रिकॉर्ड कई सालो तक ऑनलाइन रहता है। आप कभी भी इसको ऑनलाइन चेक कर सकते है।
  6. अगर आप किसी डॉक्टर के पास जाते है तो आपको अपने साथ पुरानी मेडिकल रिपोर्ट्स ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  7. आपको पहले कौन कौन सी बीमारी हो चुकी है और आपने किस डॉक्टर से कौनसी दवाई ली सब जानकारी आभा id में मिल जाएगी।
  8. आपकी सभी मेडिकल रिपोर्ट और लैब रिपोर्ट की जानकारी आभा कार्ड में रहेगी।
  9. आभा हेल्थ कार्ड को बीमा कंपनियों से जोड़ा गया है जिसके माध्यम से आपको बीमा क्लेम करने में भी आसानी होगी।
  10. आपकी मेडिकल पर्चियां गुम होने का डर नही रहेगा क्युकी आपकी सारी जानकारी ऑनलाइन रहेगी ।

Abha card full form

आभा आईडी की फुल फॉर्म है आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ayushman bharat health account). ये आईडी सरकार के द्वारा दी जाती है। इस आईडी की मदद से आप अपना हेल्थ रिकॉर्ड ऑनलाइन रख सकते है।

यहाँ भी देखे👉   Vidhwa Pension Yojana UP; उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:-

ABHA Health Card Documents Requirment

अब बात करते है की आभा आईडी बनने के लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए। मैं आपके साथ आभा आईडी बनने समय काम आने वाले डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट शेयर कर रहा हु।

मोबाइल नंबर
आधार कार्ड
पेन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस

Abha card registration कैसे बनाएं आभा कार्ड

दोस्तों यदि आप भी अपना Abha Card बनवाना चाहते हो तो आपको नीचे पूरी जानकारी दी गई है किस तरीके से आप अपना आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो,

  • जैसे ही ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होगी वह पर आपको create ABHA Number का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप Create ABHA Number पर क्लिक करोगे तो आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देंगे। आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस
  • यदि आप ड्राइवर लेसन नहीं है तो आप अपने आधार कार्ड से इसे बना सकते हो

  • आधार नंबर खेलने के बाद आई एम एग्री पर क्लिक कर देना होगा और next 0894  पर क्लिक कर दे
  • आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जायेगी। फिर आपको Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है यह पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी भरना है।
  • अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप अपनी ईमेल आईडी भी लिख दे। अगर ईमेल आईडी नही है तो आप skip भी कर सकते है ।
  • अब आपका आभा कार्ड बन जायेगा। यह पर आपको आपकी आभा आईडी मिल जाएगी। आपकी आभा आईडी 14 अंको की होगी।

फिर आपको नीचे की तरफ Link ABHA Address का ऑप्शन दिखा देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

  • यह पर आप से पूछा जायेगा ।
  • Do yoy have an existing ABHA Address
    Yes
    No
  • Login to your ABHA Number का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यह पर अपना आभा एड्रेस बनाना है। और Create and Link बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने congratulations का मैसेज आ जायेगा। अब आपका आभा कार्ड नंबर बन गया और अपना आभा कार्ड कंप्लीट भी हो गया है।

abha card download कैसे डाउनलोड करें आभा कार्ड

दोस्तों यदि आपने अपना आधार कार्ड बनवा रखा है, आप अपना Abha Card Download Kaise Kare करना चाहते हो तो किस तरीके से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते यहां पर आपको पूरी जानकारी दी गई है नीचे आप जानकारी पढ़कर के आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाओगे

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । वहा पर आपको Login to Your ABHA Number पर क्लिक करना होगा।
  2. यह पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे आपको otp on Mobile Number Linked With Aadhar वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है । आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको वो ओटीपी डालना है ।
  3. फिर आपके सामने अपना आभा कार्ड दिखाई देगा । उसके नीचे आपको आभा कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक करके अपना आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।
यहाँ भी देखे👉   Ladli Behna Awas Yojana List:-महिलाओं को मिलेंगे130000 यहां देखें पूरी प्रक्रिया-upkisan.in:-

abha card login

अब बात करते है की आभा कार्ड लॉगिन कैसे करे। आभा id लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वह पर आपको ABHA Login का ऑप्शन दिखाई देखा।

आपको उस पर क्लिक करना है। यहाँ पर आप अपने मोबाइल नंबर से या आभा नंबर से लॉगिन कर सकते है।

Abha Card App Download

दोस्तों यदि आप भी अपने हेल्थ संबंधित सारी जानकारी पाना चाहते हो तो आप आप ऐप से भी अपनी हेल्थ की सारी जानकारी पा सकते हो आपको किस तरीके से अपना अभाव ऐप डाउनलोड करना है नीचे आपको जानकारी दी गई है आप प्ले स्टोर से इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो

  1. सबसे पहले आपके स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर ओपन करना होगा। अगर आप एप्पल यूजर है आपको ऐप स्टोर से national health authority account पर आभा ऐप डाउनलोड करनी है।
  2. आभा ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इस ऐप पर अपनी आभा आईडी से लोगों कर लेना है ।
  3. फिर आप अपनी ऐप में अपनी सारी जानकारी चेक कर सकते है और एडिट भी कर सकते है ।

abha card hospital list

मैं आपके साथ आभा कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट शेयर कर रहा हु। आप अपने जिले के हॉस्टिपल की सारी जानकारी ले सकते है। और अपना इलाज उन हॉस्पिटल में जाकर करवा

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको Abha Card Download Kaise Kare के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है तो सी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

WhatsApp Join Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment