HomeSarkari DocumentSarkari Yojana
0

आधार कार्ड में सरनेम चेंज कैसे करे या बदले : सुधारने का पूरा तरीका Aadhar card me surname change kaise kare? dkstudy.in

aadhar card me surname change kaise kare: आधार कार्ड में नेम चेंज कैसे करे ऑनलाइन  2023 | आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारे | आधार कार्ड नाम या उपनाम परिवर्तन करना है

आधार कार्ड में सरनेम कैसे चेंज करें aadhar card me surname change kaise kare?दोस्तों अगर आप ही अपने आधार कार्ड में अपनी सरनेम को चेंज करना चाहते हो आप क्या दरकार में आपका सरनेम गलत है या आपकी शादी हो गई है और आप अपनी पापा के नाम की जगह अपने पति का नाम ऐड करना चाहते हो तो आपको इस आर्टिकल में कोई जानकारी मिल जाएगी अब आपको इस आर्टिकल को पढ़कर के घबराने की जरूरत नहीं है अब आपको पता चल जाएगा कि आधार कार्ड में सरनेम कैसे चेंज करें, (aadhar card me surname change kaise kare?)

अगर आप भी अपने आधार कार्ड भी अपने पापा के नाम को चेंज करना चाहते हैं यह अपने पापा के नाम को हटा करके अपनी पति का नाम जुड़वाना चाहते हैं जैसे की आप सभी को पता है शादी होने के बाद सरनेम को चेंज करना होता है इसलिए अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप बहुत ही आसानी से यहां पर आकर को पढ़कर घर पर ही अपने आधार कार्ड में सरनेम चेंज कर सकते हो इस आर्टिकल को पढ़कर कोई दिक्कत नहीं होगी/

Table of Contents

शादी के बाद आधार कार्ड में कैसे बदलवाएं सरनेम, ये है पूरा प्रोसेस

Aadhaar Surname Change Process : आजकल आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है ! आजकल यह बच्चों के लिए स्कूल में ही बनाया जाता है ! लेकिन, कई बार महिलाएं शादी के बाद अपना सरनेम चेंज कर लेती हैं ! यूआईडीएआई ( UIDAI ) का मानना है कि ऐसे में आधार कार्ड में भी यह बदलाव करना जरूरी हो जाता है ! आइये जानते है भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( Unique Identification Authority of India ) की इस प्रक्रिया के बारे में

यहाँ भी देखे👉   Aadhaar Surname Change: शादी के बाद आधार कार्ड में अपना सरनेम कैसे बदलें? यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

आधार कार्ड में Surname सुधारने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आपको अपनी आधार कार्ड में सरनेम को संशोधित करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जिसके बारे में आपको नीचे पूरी लिस्ट दी गई है

  • आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए|
  • आपके पास बैंक स्टेटमेंट या बैंक पासबुक होनी चाहिए|
  • आपके पास राशन कार्ड या PSD फोटो कार्ड होना चाहिए|
  • आपके वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आर्म लाइसेंस, पैन कार्ड होना चाहिए|
  • आपके पास NREGS जॉब कार्ड होना चाहिए
  • आपके पास 10वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।

Aadhar Card Me Name Change Kaise Kare Online

आप UIDAI के SSUP (Self Service Update Portal) के द्वारा अपना आधार कार्ड में नाम और उपनाम (Surname) ऑनलाइन सुधार सकते हैं वो भी घर बैठे. ऑनलाइन आधार कार्ड नाम चेंज करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  • “Login” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  • अपना 12-Digit Aadhar Card Number टाइप करे. कैप्चा कोड भरे और “Send OTP” पर क्लीक करे.

  • Update Aadhaar Details पर क्लीक करे.

  • निचे स्क्रॉल करे और “Proceed To Update Aadhaar” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  • Name ऑप्शन को चुने और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लीक कर दें.

  • सेलेक्ट वैलिड सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट के निचे कोई एक मान्य दस्तावेज का नाम चुन ले.
  • अब, “View Details & Upload Document” पर क्लीक करके डॉक्यूमेंट प्रूफ अपलोड कर दें.

  • नाम चेंज डॉक्यूमेंट प्रूफ पीडीऍफ़ फाइल अपलोड हो जाने के बाद Next करे.
  • अपना नया नाम इंग्लिड और हिंदी भाषा में चेक कर ले.
  • दोनों नियम और शर्तें को टिक मार्क करे और Next पर क्लीक करे.

  • “I hereby confirm….” को टिक मार्क करे और Make Payment पर क्लीक कर दें.
  • अब, 50 रुपय का ऑनलाइन पेमेंट पूरा कर दें.
  • ऑनलाइन पेमेंट सफल हो जाने के बाद आधार कार्ड नाम/सरनेम चेंज अनुरोध रसीद दिखाया जायेगा.
  • आधार नाम ऑनलाइन अपडेट Receipt डाउनलोड करने के लिए “Download Acknowledgement” पर क्लीक करे.
  • बधाई हो! आपने Aadhar Card Name Change के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है.

तो आपके सामने एक स्लीप ओपन हो जाएगी आप इस स्लीप को डाउनलोड कर लो और अपने मोबाइल में रखने किस तरह नंबर दिया गया होता जिससे आप अपने आधार कार्ड की स्टेटस का पता लगा सकते हो कि हमारा आधार कार्ड ठीक हुआ है या नहीं

click-here

 🔥सरनेम कैसे चेंज करें 👉 यहाँ क्लिक करे Click Here
🔥आधार कार्ड मे  Mob नंबर बदले Number बदले Click Here
🔥आधार कार्ड डाउनलोड करें👉  Download Link Click Here
🔥संशोधन कैसे करे  यहाँ करे  Click Here
🔥PVC (प्लास्टिक) आधार कार्ड   ऑडर करे Click Here
🔥सरकारी योजनाएं जरुर क्लिक करे Click Here

👉Aadhar card update, UIDAI, e Aadhar card download, E-Aadhar PDF password ,New Aadhar card , how to download Aadhar card copy, आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें,

यहाँ भी देखे👉   aadhar card mobile number update online ,आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे या बदले (M)

(ऑफलाइन) आधार कार्ड में नाम अपडेट कैसे करे

दोस्तों अगर आप अपना आधार कार्ड को ऑफलाइन संशोधित करना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा या आपको डाकखाने में जा करके पता करना होगा कि यहां पर आधार कार्ड संशोधित हो रहा है या नहीं और वहां पर आपको फोरम दिया जाएगा सबसे पहले आपको उस शाम को भरना होगा जिसमें आपका नाम सरनेम आधार नंबर और आपका पता पूरा ब्यौरा आपको वापस सही सही भरना होगा,

आधार अपडेट सेंटर में नाम करेक्शन के बाद आपको एक रसीद दिया जायेगा, जिसमे एनरोलमेंट नंबर और वक़्त (डेट और टाइम ) प्रिंटेड होगा. इस Acknowledgement Slip के द्वारा आप अपना आधार कार्ड करेक्शन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे. जब, पुष्टि हो जाय की आपका नाम आधार कार्ड में सुधर गया है तो UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाके नया आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर ले. अगर, आपको खुद से आधार कार्ड नाम चेंज स्टेटस नहीं कर सकते हैं तो आधार सेंटर दोबारा जायँ और रसीद एनरोलमेंट ऑपरेटर को दें. आधार ऑपरेटर ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक करके आपको बता देगा.

👉अब घर बैठे करें,आधार कार्ड में जन्मतिथि, नाम, पता, संशोधित।







ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेके नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाके आधार कार्ड में नाम कैसे चेंज करे या सुधारे:

  1. इस लिंक पर जायँ: https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx
  2. Select City/Location के निचे अपना नजदीकी शहर चुने.
  3. सिटी सेलेक्ट करने के बाद “Proceed To Book Appointment” पर क्लीक करे.
  4. अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड टाइप करे.
  5. गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लीक करे.
  6. 6-digit का OTP आएगा, उसे इंटर करे और “Verify OTP” पर क्लीक कर दें.
  7. Select Enrolment Type में Update Existing Aadhar Details को चुने.
  8. अपना आधार कार्ड नंबर और नाम टाइप करे.
  9. Name ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  10. New Name के निचे अपना फुल नाम टाइप करे.







  1. Proof Of Identity में कोई एक ID प्रूफ सेलेक्ट कर ले जो आपके पास है.
  2. अपना सही नया नाम और आईडी प्रूफ चुन ने के बाद Preview पर क्लीक करे.
  3. प्रीव्यू में अपना नई अपडेटेड नाम चेक कर ले और Confirm करे.
  4. अपना स्टेट, सिटी और ब्रांच चुन ले.
  5. Payment Type में Cash या Online Payment सेलेक्ट करे सुविधा अनुसार.
  6. अब, सुविधा अनुसार अपॉइंटमेंट डेट और टाइम सेलेक्ट कर ले और Next करे.
  7. आपका आधार कार्ड नाम चेंज अपॉइंटमेंट फिक्स हो चूका है.
  8. अपॉइंटमेंट स्लिप पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए Print Appointment Slip पर क्लीक करे.

अपॉइंटमेंट स्लिप प्रिंट आउट करवा ले और आवंटित डेट और टाइम में आधार सेवा केंद्र जायँ. ध्यान रहे साथ में आपको अपना आधार कार्ड और ओरिजिनल ID Proof भी लेना है. आप चाहे तो ऊपर दिए प्रक्रिया को  मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App से भी कर सकते हैं.










आधार कार्ड में नाम चेंज करने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए

जिहाँ, आधार कार्ड में नाम चेंज करने के लिए आपको कोई एक आइडेंटिटी प्रूफ देना होगा जैसे वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लीगल नाम चेंज लेटर, इत्यादि. पूरी आधार नाम करेक्शन ID Proof लिस्ट के लिए इस पोस्ट को पढ़े: आधार कार्ड में अपना नाम बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए.

यहाँ भी देखे👉   Uttar Pradesh Karj Mafi List 2023: कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें

अगर, आपके पास नाम बदलने के लिए या आधार कार्ड में सरनेम ऐड करने के लिए कोई-भी प्रूफ नहीं है तो आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं. रहा बात, नाम अपडेट करने के लिए तो आप से 50 रूपए का चार्ज लिया जाता है. आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म क्या है कैसे काम करता है सब बताया है मैंने एक अलग से आर्टिकल में, आप चाहे तो इसे पढ़ सकते हैं.




सामान्य प्रश्न (FAQs)

आधार कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारे?

इस पोस्ट में मैंने बहुत अच्छी तरह से बताया है की कैसे आधार कार्ड का पूरा नाम ठीक किया जा सकता है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका को फॉलो करके अपना नाम संसोधन करवा सकते हैं

क्या आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन ठीक किया जा सकता है?

हाँ, कोई भी आधार धारक अपना नाम या सरनेम ऑनलाइन सुधार कर सकता है. UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट MyAadhar पोर्टल के द्वारा आप घर बैठे आधार कार्ड नाम चेंज कर सकते हैं.

अपना सरनेम आधार कार्ड में कैसे अपडेट करे?

आप अपना सरनेम आराम से आधार कार्ड में आसानी से बदल या सुधार सकते है. उपनाम या टाइटल ऐड करने की पूरी प्रक्रिया जान ने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े.







आधार कार्ड नाम सुधारने का चार्ज क्या है?

UIDAI ने नाम परिवर्तन के लिए 50 रूपए चार्ज रखा है. इस से ज्यादा फीस न दे. आधार अपडेट सर्विस का ऑफिसियल चार्ज के लिए UIDAI के साइट पर जाय.

मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड में नाम कैसे बदले?

अगर, आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो अपने स्मार्टफोन में mAadhar App इनस्टॉल करे और लॉगिन करे. लॉगिन हो जाने के बाद अपना आधार एम आधार ऐप में ऐड करे और फिर नाम सुधारने के लिए अप्लाई करे.

क्या बिना कोई प्रूफ के आधार कार्ड में नाम चेंज कर सकते हैं?

हाँ, यदि आपके पास आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए कोई भी आईडी प्रूफ नहीं है तो आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *