UP Bijli Bill Kaise Check Kare Online : बिजली का बिल देखें | बिजली बिल कैसे चेक करें | बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट | UP Bijli bill Check बिजली बिल कैसे देखें 2023 । बिजली बिल कम करे ।
UP Bijli Bill Kaise Check Kare Online : दोस्तों यदि आपके घर पर भी बिजली कनेक्शन है और आप भी अब घर बैठे बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हो तो आप सभी को बता दे कि अब आप UP बिजली बिल कैसे चेक करेंगे ऑनलाइन यह सभी जानकारी आप कुछ आर्टिकल में मिलने वाली है, अब आप बहुत ही आसानी से अपने बिजली बिल को चेक कर सकते हैं। कि कितना बिजली बिल आपका आया है। आप उसे बिजली बिल को कैसे जमा करेंगे यह सब आर्टिकल में जानकारी आसानी से देखने को मिल जाएगी।आपकी बिजली बिल हर महीने आपका ऑनलाइन आ जाता है और आप वहां से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हो।
Up Bijli Bill Kaise Check Kare Online
उत्तर प्रदेश का घर का बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में गूगल में लिखकर सर्च करना है, Up Bijli Bill इतना लिखकर आपको सर्च कर देना है। इसके बाद देखिए आपको सबसे पहले नंबर पर वेबसाइट देखने को मिलेगी Uppclonline.com यह ऑफिशियल वेबसाइट है। आपको इस वाली वेबसाइट पर क्लिक कर देना है।
UPPCL क्या है एवं इसका फुल फॉर्म क्या है?
युपिपिसीएल (UPPCL) Uttar Pradesh Power Corporation Limited एक ऑर्गेनाइजेशन है जिसका काम उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली बिल का वितरण एवं इसकी देख-रेख करना है.
UPPCL के अंतर्गत 4 छोटी-छोटी कंपनियाँ कार्यरत है. जिनके नाम निम्नलिखित है.
- PUVVNL (Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited)
- MVVNL (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
- PVVNL (Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
- DVVNL (Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करे? Quick Process
Step 1 उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट जाइए – uppclonline.com (Click Here)
Step 2 बिल भुगतान या बिल देखे पर क्लिक कीजिये.
Step 3 अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर डालकर कैप्चा भरिए.
Step 4 अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 5 उत्तर प्रदेश बिजली बिल आपके सामने होगा.
आपको बिजली बिल चेक करने में कोई परेशानी ना हो इसी को देखते इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप चित्र के माध्यम से भी पूरी जानकारी को समझाया गया है कि आप किस प्रकार से अपना घर बैठे ही अपने मोबाइल से बिजली बिल को चेक कर सकते हो और आपका जितना भी बिजली का बिल आता है। आप इस घर बैठे ही अपने मोबाइल से जमा कर पाओगे।
UPPCL बिजली बिल कैसे चेक करें? UP Bijli bill check Online
- सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Uttar Pradesh Power Corporation Limited की वेबसाइट (Click Here) पर जान है.

- यहां आने के बाद सबसे पहले आपने अपनी जिला को जिले को चुनना होगा।
- उसके बाद यहां पर आपको अपना 10 अंकों का अकाउंट नंबर डालना होगा।
- अकाउंट नंबर खेलने के बाद यहां पर आपको कैप्चर में कुछ संख्या दी गई होगी उसे जोड़कर के अगले बॉक्स में भर देना होगा।
- इसके बाद यहां पर आपको ब्लू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- उसके बाद यहां पर आपका बिजली बिल खुलकर नजर आ जाएगा।
इस तरीके से दोस्तों यहां से आप अपना बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते हो दोस्तों यदि आपके पास 10 अंकों का अकाउंट नंबर नहीं है और आपके पास 12 अंकों का अकाउंट नंबर है पुराना तो आप नया अकाउंट नंबर भी निकाल सकते हो नया अकाउंट नंबर निकालने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हो।
नया बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे निकाले
दोस्तों यदि आपके पास भी 12 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर है, और उससे आपका बिजली बिल चेक नहीं हो पा रहा है तो अब आप अपना नया बिजली बिल अकाउंट नंबर निकाल सकते हो इससे आप आसानी से अपना बिजली बिल चेक कर पाओगे नया बिजली बिल अकाउंट नंबर निकालने के लिए यहां पर आपको एक लिंक दी गई है आप उसे पर क्लिक करके नया बिजली बिल अकाउंट नंबर निकाल सकते हो, Click Here
Uttar Pradesh Bijli Vibhag Helpline Number
यदि आपका बिजली बिल सामान्य से अधिक दिखा रहा है, तो आप निचे दिए गए UP Electricity Board Complaint/Helpline Number पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. आपके शिकायत का समाधान जल्द से जल्द होगा।
- PUVVNL Toll Free Number: 18001805025
- MVVNL Toll Free Number: 18001800440
- PVVNL Toll Free Number: 18001803002
- DVVNL Toll Free Number: 18001803023
दोस्तों इस प्रकार से आप आप भी अपना उत्तर प्रदेश बिजली बिल आसानी से निकाल सकते हो अब आपको बिजली बिल निकालने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही आपको जमा करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है अब आप सब कुछ ऑनलाइन ही नहीं घर बैठे अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हो और अपना बिजली का बिल निकाल सकते हो.
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare : Uttar Pradesh Power Corporation Ltd द्वारा UP ग्रामीण बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया को बदल दिया गया है. यहां पर यूपी का बिजली बिल कैसे देखें मोबाइल से ग्रामीण तथा शहरी दोनों प्रक्रिया बताई गई हैं । अब यूपी ग्रामीण बिजली बिल www.uppclonline.com वेबसाइट के माध्यम से चेक होता है ।
FAQ: उत्तर प्रदेश बिजली बिल संबंधित सवाल-जवाब
Q1. उत्तर प्रदेश बिजली बिल में खाता संख्या क्या है?
Ans: खाता संख्या 12 अंको का एक यूनिक कोड होता है जो हर UPPCL बिजली उपभोक्ता के लिए अलग-अलग होता है. जिसके जरिये उपभोक्ता अपना बिजली बिल चेक और जमा करता है.
Q2. उत्तर प्रदेश में बिजली का बिल प्रति यूनिट कितना रूपया आता है?
Ans: ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली का बिल लगभग 4 से 6 रूपया प्रति यूनिट और शहरी क्षेत्रो में 5.50 से 6.50 रूपया प्रति यूनिट आता है.
Q3. UP Electricity Board Help desk E-mail and Toll Free Number क्या है?
Ans: ईमेल आईडी है: [email protected] और टोल फ्री नंबर 1912(For power supply related problems) है.