उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे? 

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे? 

श्रमिक कार्ड भी एक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई आईडी है। इसके द्वारा आपको यूपी सरकार द्वारा मिलने वाली कई योजनाएं प्राप्त होती है। अगर आपके पास श्रमिक कार्ड है तो आपको कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। योजनाओं की लिस्ट नीचे दी गई है जिसके बारे में आप नीचे पढ़ ले।

श्रमिक कार्ड के मिलने वाले फायदे

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड सभी मजदूरों करने वाले गरीब परिवारों के लिए बनाया गया था। जो परिवार अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ा नहीं सकते। जिनके पास रहने के लिए छत नहीं है यानी कि वे आर्थिक रूप से काफी गरीब है तो उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड यानी जिसे की मजदूर कार्ड के नाम से भी सब लोग जानते होंगे इसके काफी लाभ है।

Quick Steps

Step-1 श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाइए – Click Here

Step-2 मेनू में श्रमिक > श्रमिक सर्टिफिकेट पर क्लिक कीजिये.

Step-3 आधार कार्ड या पंजीयन संख्या डालकर Search कीजिये.

Step-4 सर्च करते ही आपका लेबर कार्ड आपके सामने होगा.

Step-5 आप Print बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए क्विक स्टेप के जरिये उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस्स को पढ़िये आपका काम हो जायेगा.

UP Labour Card Download Kaise Kare? Step By Step

Step-1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

Website Link : Click Here

 

Step-2 अब ऊपर मेनू में बने श्रमिक पर क्लिक कर करना है, पुनः उसके निचे जो मेनू खुलेगा उसमें श्रमिक सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

Step-3 क्लिक करते ही आपके सामने उतर प्रदेश श्रमिक सर्टिफिकेट वाला पेज खुल के आ जायेगा.

यहाँ पर आपको आपना आधार कार्ड संख्या या पंजीयन संख्या डाल कर Search बटन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

Step-4 सर्च करते ही आपके सामने आपका लेबर कार्ड खुल कर आ जायेगा. जहाँ पर आपका नाम, पंजीकरण संख्या और पंजिकारना तिथि, मोबाइल नंबर पिताजी का नाम और अन्य जानकारियां होंगी. जैसा निचे फोटो में है.

Step-5 निचे Print के आप्शन पर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से UP Shramik Card Download भी कर सकते है और उसका प्रिंट आउट निकल कर अपने पास सुरक्षित रख भी सकते है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से UP Labour Card Download कर सकते है.

श्रमिक कार्ड के लिए घर बैठे कैसे आवेदन करें:👉🏿  यहाँ क्लिक करे 

श्रमिक-कार्ड के फायदे 2021:👉🏿   यहाँ क्लिक करे 

श्रमिक कार्ड क्या है ( Shramik Card Kya Hai )

श्रमिक कार्ड एक ऐसी योजना है जो कि दिनदहाड़े या नरेगा में काम करने वाले मजदूरों के लिए लागू की गई है श्रमिक कार्ड को केवल मजदूर लोग ही बनवा सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं। श्रमिक कार्ड/ लेबर कार्ड/ मजदूरी कार्ड/ मजदूर डायरी कैसे बनता है इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे इसकी जानकारी इस आर्टिकल में नीचे बताई गई है।

श्रमिक-कार्ड के फायदे 2021, लेबर कार्ड के लाभ कैसे प्राप्त करें

किसी भी श्रेणी के श्रमिक हो या मजदूर हो चाहे वे किसी भी राज्य के निवासी हो यदि वह दैनिक मजदूरी यह श्रमिक निर्माण का कार्य करते हैं तो वे अपने आप को श्रम विभाग के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात वे श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ के हकदार होंगे। और श्रमिक कार्ड का लाभ व श्रमिक कार्ड के फायदे भी प्राप्त कर सकेंगे। कोई भी श्रमिक व मजदूर जो दैनिक मजदूरी करता है या बेलदारी करता है या भवन निर्माण से संबंधित कार्य करता है तो वह अपना पंजीकरण श्रम विभाग की वेबसाइट के द्वारा कर सकता है।

एक बार यदि आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाता है तो उसके पश्चात आपको श्रमिक कार्ड के द्वारा मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।

लेकिन उसके लिए आपके पास यह प्रमाण पत्र होना चाहिए,

कि आप किस गांव, शहर या स्थान पर मजदूरी का काम करते हैं।

इसकी पूरी जानकारी और आपकी पूरी डिटेल होनी चाहिए।

उसके पश्चात आपको श्रमिक कार्ड का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा

तथा श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ही  डाली जाएगी।

श्रमिक कार्ड ( मजदूर कार्ड ) के लाभ क्या-क्या हो सकते हैं

अक्सर लोग कहते हैं कि हमारा मजदूरी कार्ड श्रमिक/ कार्ड मजदूरी/ मजदूर डायरी तो बन गई है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि श्रमिक कार्ड/ मजदूरी कार्ड से कौन-कौन से लाभ व कौन-कौन सी योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है।

हम आपको बता दें कि वैसे तो सभी राज्यों में मिलने वाले श्रमिक कार्ड का लाभ अलग अलग होता है।

लेकिन हम आपको यहां कुछ महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की सूची दे रहे हैं,

जिनमें से ज्यादातर योजनाओं का लाभ जिनका मजदूरी कार्ड बन चुका है उनको मिलता है।

श्रमिक कार्ड के लिए घर बैठे कैसे आवेदन करें:👉🏿  यहाँ क्लिक करे 

 

सरकारी योजनाओं की सूची, सरकारी योजनाओं की लिस्ट

 

  • इन 17 सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है श्रमिक मजदूर वर्ग के लोग

    • मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना
    • शिशु हितलाभ योजना
    • निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
    • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
    • मातृत्व हितलाभ योजना
    • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
    • कौशल विकास तकनीकी योजना
    • आवासीय विद्यालय योजना
    • सोर ऊर्जा सहायता योजना
    • चिकित्सा सुविधा योजना
    • कन्या विवाह योजना
    • आवास सहायता योजना
    • गंभीर बीमारी सहायता योजना
    • अक्षमता पेंशन योजना
    • पेंशन सहायता योजना
    • निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना
    • निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना

 

कौन कौन श्रमिक पंजीकरण करवा सकते है

  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले
  • कुआ खोदने वाले
  • छप्पर छानेवाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • राजमिस्त्री
  • लोहार
  • प्लम्बर
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • इलेक्ट्रिक वाले
  • पुताई करने वाले
  • हतोड़ा चलानेवाले
  • मोजेक पोलिश
  • चट्टान तोड़ने वाले
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • लेखाकार का काम करने वाले
  • बांध  प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
  • खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
  • इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
  • सीमेंट ,पत्तर ढोने का काम करने वाले
  • चुना बनाने का काम करने वाले

यदि देश में कोई भी व्यक्ति हो चाहे किसी भी राज्य का निवासी हूं यदि वह ऊपर बताई गई सूची में आता है तो श्रम विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

 

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए इन दस्तावेजों की होती है आवश्यकता

  • आधार कार्ड
  • बैकपा बुक
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • काई भी प्रमाण पत्र जि‍समें आयु का उल्‍लेख हो & 1 वर्ष में 90 दि‍न नि‍र्मा‍ण श्रमि‍क का कार्य करने का प्रमाण पत्र

श्रमिक कार्ड के लिए घर बैठे कैसे आवेदन करें:👉🏿  यहाँ क्लिक करे 

https://upkisan.in/2022/07/04/add-new-member-ration/

https://upkisan.in/2022/03/22/unique-health/

https://upkisan.in/2022/03/22/one-family-one-job-apply/