Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare: यदि आपकी आधार कार्ड में फोटो सही नहीं दिख रही है तो उसे 2 minutes में चेंज करें UP Kisan.in

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare:-भारत का नागरिक होने के नाते यह तो जानते ही होंगे कि भारत में आधार कार्ड एक important document है जो भारत में रहने वाले हर एक नागरिक के लिए बहुत ही आवश्यक होता है लेकिन बहुत से लोगों का यह कहना है कि आधार कार्ड में लगी फोटो को कैसे बदल सकते हैं उन्होंने काफी समय पहले आधार कार्ड बनवाया था जिसके कारण उनकी फोटो अच्छी नहीं थी या फिर वह बहुत छोटे थे अब बड़े हो गए हैं तो उनकी फोटो कैसे चेंज कर सकते हैं और आप आधार कार्ड में लगी फोटो को ऑफलाइन पर उसे जरिए बदलना चाहते हैं तो आपको काफी समय लगेगा लेकिन आज हम आपको official website online aadhaar card की फोटो बदलना बताएंगे हम इसी विषय में आपको है जानकारी दे रहे हैं अगर आप इस Information को ध्यान से पढ़कर स्टेप स्टेप फॉलो करके अपने आधार कार्ड में छपी खराब फोटो को चेंज कर सकते हैं।

present time में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है Aadhar card timeजरूरी सरकारी पहचान पत्र बनाया गया है आजकल आधार कार्ड से भी छोटे बड़े काम के लिए अनिवार्य हो गया है जैसे राशन कार्ड बनवाना जन्म प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र बनवाने बैंक खाता खुलवाने नई सिम ले ली पैन कार्ड driving license स्कूल दिया कॉलेज में एडमिशन लेने छात्रवृत्ति या कोई भी सरकारी स्कीम का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी हैआधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करें करने की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है

यहाँ भी देखे👉   PMSYM Yojana 2023-24:-हर महीने ₹ 3,000 की पेंशन, 18 से 40 साल के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare:-

फोटो चेंज करने के लिए Aadhaar Card की official website पर जाए :-

University Identification Authority of India (UIDAI) कीofficial website के जरिए आप आधार कार्ड में फोटो चेंज कर सकते हैं। आपको आधार कार्ड में नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ मे बदलाव को लेकर ऑनलाइन प्रोसेस बताई गई  है।जिससे सभी लोगों को ऑफलाइन की जगह पर ऑनलाइन सुविधा दी जा रही हैक्योंकि ऑनलाइन सुविधा की मदद से हर एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड में सभी जानकारी को आसानी से बदल सकता है क्या होगी प्रक्रिया कैसे करेंगे आप photo in aadhar card चेंज जानते हैं नीचे दिए गए लेकर माध्यम से स्टेप बाय स्टेप तो बन रहे हमारे साथ

आधार कार्ड में अपनी फोटो इस तरह चेंज करें Change your photo in Aadhar card like this

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare कि संपूर्ण प्रोसेस नीचे बताई गई है। Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare की संपूर्ण जानकारी इस प्रकार है।

  • आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आधार करेक्शन या Aadhaar update form डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप आधार अपडेट फॉर्म नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके बाद Aadhaar update form में पूछी गई सभी जानकारी को सही–सही भर देना है।
  • इसके बाद आधार अधिकारी को यह फॉर्म देना है।
    अब अधिकारी आपकी लाइव तस्वीर लेगा।
  • आधार जानकारी अपडेट करने के लिए आप से 50 से 100 रुपए तक का शुल्क लगेगा।
  • आधार अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) के साथ आपको एक रसीद मिल जाएगी।
  • आप इस URN Numbert  का उपयोग आधार update status जानने के लिए कर सकते हैं।
यहाँ भी देखे👉   बाल श्रमिक विद्या योजना 2023 आवेदन कैसे करे यहाँ देखे UP Bal Shramik Vidya Yojana
WhatsApp Join Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment