(शिकायत) उत्तर प्रदेश जनसुनवाई | UP Jansunwai Portal/ Online Complaint Status
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश जनसुनवाई (jansunwai.up.nic.in Portal) की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के कोई भी नागरिक अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते है। इस के माध्यम से सम्बंधित विभाग द्वारा आपकी समस्या का निवारण निर्धारित समय के अनुसार किया जायेगा। यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य का कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत को शासन स्तर पर पंहुचा सकता है। यूपी जनसुनवाई ऑनलाइन पोर्टल पर नागरिको द्वारा दर्ज की गई शिकायतों का सम्बंधित विभाग द्वारा शीघ्र निवारण किया जायेगा। इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश जनसुनवाई के ऑनलाइन शिकायत,प्रवासी पंजीकरण के बारे में पूरी जानकारी देगे।
यूपी जनसुनवाई पोर्टल क्या है? UP Jansunwai Portal
प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है, जिससे आम नागरिको को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिकायत निवारण प्रणाली UP Jansunwai Portal की शुरु बात की गयी है। एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट (jansunwai.up.nic.in) के द्वारा आप आसानी से किसी भी प्रकार की आपराधिक, अवैध वसूली तथा भष्टाचार से सम्बंधित शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते है। आप इस पोर्टल की सहायता से उन सरकारी कर्मचारी या कर्मचारियों की शिकायत दर्ज करा सकते है
उत्तर प्रदेश जन सुनवाई पोर्टल
आपराधिक मामलो में उत्तर प्रदेश देश के अन्य सभी राज्य से आगे है। राज्य सरकार द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाये। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Jansunwai Portal की शुरुआत की गयी है। इस पोर्टल से सम्बंधित विभाग द्वारा व्यक्ति की कम-से-कम समय के अंतर्गत समस्या का निवारण किया जायेगा। उत्तर प्रदेश के नागरिक घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा आपकी समस्या का निवारण किया जायेगा और आप अपनी समस्या का समय से समाधान प्राप्त हो जायेगा। कोई भी नागरिक पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बाद अपनी शिकायत की स्थिति को जाँच सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से आप किसी भी सरकारी कर्मचारी की भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
jansunwai.up.nic.in, जनसुनवाई ऑनलाइन शिकायत दर्ज करे
राज्य के जिन नागरिको का किसी सरकारी विभाग के माध्यम से कोई कार्य नहीं हो पा रहा है और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप jansunwai.up.nic.in Portal पर जाकर अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के बाद उस सरकारी विभाग पर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के नागरिक ही इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने पर सम्बंधित विभाग द्वारा कम से कम समय के अंतर्गत आपकी समस्या का निवारण किया जायेगा, जब तक आपकी शिकायत का निवारण नहीं हो जाता, तब तक आप ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर जाकर UP Jansunwai Complaint Status देख सकते हैं। इस जनसुनवाई कि सुविधा को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 को शुरू किया है।
उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के संबध में दिशा-निर्देश
- सूचना का अधिकार से सम्बंधित मामलों में शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी।
- मा० न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण के मामले में शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी।
- यदि आप किसी प्रकार का सुझाव देते हैं तो यह भी मान्य नहीं होगा।
- आर्थिक सहायता या नौकरी दिए जाने की मांग की जाती है, तो यह शिकायत स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- सरकारी सेवकों के सेवा सम्बन्धी प्रकरण (स्थानांतरण सहित) जब तक कि उन्होंने विभाग में उपलब्ध विकल्पों का उपयोग न कर लिया हो तब तक शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई पोर्टल उत्तर प्रदेश | Jansunwai Portal | शिकायत पंजीकरण
उत्तर प्रदेश के जो भी निवासी जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण कराना चाहते है उनको दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको यूपी जनसुनवाई-समाधान आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
- उत्तर प्रदेश जन-सुनवाई समाधान आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको “शिकायत पंजीकरण” सेक्शन पर क्लिक करना होगा
- अब आपसे जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत योग्य विषयो की शिकायत के लिए सहमति मांगी जाएगी। यहाँ आपको “में सहमत हु” बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए “ऑनलाइन पंजीकरण पटल” खुल जायेगा। यहाँ आपको मोबाइल या ईमेल के माध्यम से कैप्चा कोड डालकर “ओटीपी भेजे” पर क्लिक करे ।
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप निर्धारित स्थान प् दर्ज कर “सबमिट करे” लिंक पर क्लिक कर दे, यहाँ अब एक जनसुनवाई शिकायत पंजीकरण का पेज खुल जायेगा यहाँ आपको अपनी शिकायत सही-सही दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आप अपने द्वारा दर्ज जानकारी की जांच कर “सन्दर्भ सुरक्षित करे” लिंक पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आपका ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण पूरा हो जायेगा।
आपको शिकायत पंजीकरण का नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से प्रदान किया जायेगा। इस पंजीकरण नंबर की सहायता से आप अपनी शिकायत की स्थिति की जाँच कर सकते है।
UP Jansunwai Complaint Status | शिकायत की स्थिति जाने
जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करते समय प्राप्त हुए शिकायत पंजीकरण संख्या के माध्यम से आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन शिकायत की स्थिति (Jansunwai Complaint Status) चेक कर सकते हो: –
- सबसे पहले आपको जनसुनवाई-समाधान आधिकारिक वेबसाइट पर “शिकायत की स्थिति” सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप नए पेज पर शिकायत पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कॅप्टचा कोड भरकर “सब्मिट करे” पर क्लिक कर दे

- अब आपके सामने आपके शिकायत पंजीकरण की स्थिति आपकी मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।