( Apply Online ) प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2022: Registration Form
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना अप्लाई | Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Form | फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन | पीएम सोलर पैनल स्कीम | Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2022 | PM Solar Panel Yojana 2022
PM सोलर पैनल योजना का उद्देश्य किसानो को लाभ देना है।भारत सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सोलर योजना शुरू की गयी है। इस योजना के माध्यम से देश का कोई भी नागरिक फ्री में सोलर पैनल लगवा सकते है और इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल से फ्री बिजली आदि अन्य लाभ प्राप्त कर सकते है। डीजल सिंचाई पंप की जगह सोलर पैनल से चलने वाले सिचाई पंप का प्रयोग किया जायगा।तथा दूसरा फायदा सरकार का यह है कि बची हुई बिजली को वह किसी भी कंपनी को बेच सकती है इस योजना में आपको सोलर पैनल से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी यदि आप इस Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2022 में आवेदन करना चाहते हैआर्टिकल में बताया जायगा कि प्रधानमंत्री द्वारा सोलर पैनल योजना 2022 का आवेदन कहा से तथा कैसे करे? उद्देश्य क्या है?, लाभ क्या -क्या मिलेंगे आदि, की जानकारी दी जायगी।
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना 2022
प्रधानमंत्री द्वारा सोलर पैनल योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2020 को की गई थी इस योजना के तहत भारत सरकार देश के लगभग 20000 किसानों तक फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ पहुंचाएगी कृषि छेत्र में सब्सिडी का बोझ कम कर DISC0MS के वित्तीय स्वास्थय को बेहतर बनाने की और अग्रसर करेंगे। केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानो को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60 % कुल रकम देगी। इस योजना के घोषणा वित्त मंत्री जी ने 2020 का बजट पारित करते हुए की है।
Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2022
वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने बताया कि PM Kusum Yojana के माध्यम से किसान अपनी बंजर ज़मीन पर सोलर पैनल लगा कर सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली बना सकता है। सौर पैनल के माध्यम से बनी ऊर्जा किसान बेच भी सकता है तथा अपने खेतो में पंप चलाने हेतु उस बिजली का उपयोग भी कर सकता है। इस कुसुम योजना के माध्यम से बनाई गयी बिजली को DISC0M’S (Distribute companies) दुवारा खरीदा जायगा। इच्छुक लाभार्थी को आवेदन करने हेतु MNRE की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा। इसके अतिरिक्त आवेदन करने हेतु सम्पूर्ण जानकारी नीचे आर्टिकल में दी गयी है। [यह भी पढ़ें- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021: नई MGNREGA कार्ड सूची, NREGA Card डाउनलोड]
PM Solar Panel Yojana
नाम | प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना |
आरम्भ की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
वर्ष | 2022 |
लाभार्थी | देश के किसान |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | किसानों की आय में वृद्धि करना |
लाभ | सोलर पंप की कुल लागत पर 60% सब्सिडी का लाभ |
श्रेणी | केंद्र सरकार योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mnre.gov.in/ |
PM Free Solar Panel Scheme 2022
इस Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2022 के अंतर्गत 15 लाख किसानो की ग्रिड से जुड़े सोलर पंप लगाने के लिए धन दिया जायगा। ये पंप स्थापित करके किसान भाइयो को पेट्रोल की लागत नहीं लगानी पड़ेगी। PM free solar panel scheme के माध्यम से सरकार आवेदक को हर माह 6000 रुपए से अधिक तक की राशि अकाउंट के माध्यम से देगी। इस योजना के अंतर्गत 1 मेगा वाट सोलर पैनल लगाने के लिए 5 एकड़ ज़मीन की आवश्यकता रहेगी। अर्थात 1 एकड़ ज़मीन 0. 2 वाट बिजली उतपन्न करेगी। इस योजना के माध्यम से प्राप्त की गयी बिजली को आप सरकारी या गैर सरकारी कंपनी में बेच सकते है।
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना को संचालित करने के लिए सरकार ने 50 हज़ार करोड़ का बजट निर्धारित किया है। कुसुम योजना का लाभ मिलने के बाद कुसुम योजना को किसान भाई दोहरी लाभ योजना के नाम से जानते है , चुकी इस योजना से दो प्रकार के लाभ मिलते है। इस कुसुम सोलर पैनल योजना के तहत वर्ष 2020 तक देश में 3 करोड़ सिंचाई पम्पो को सौर ऊर्जा चलित व्यवस्थित किया जायगा। Kusum Solar Panel Yojana के माध्यम से पहले चरण में 17. 5 लाख सिचाई पंपो को सौर पैनल के माध्यम से चलाने की व्यवस्था की जायगी।
Pradhan Mantri Solar Panel Yojana का उद्देश्य
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के माधयम से किसान अपने खेतो में सोलर पैनल लगा सकता है ,उन सोलर पैनल से उत्पादित ऊर्जा को बेच भी सकता है ,1 वर्ष में 1 मेगा वाट प्लांट 11 लाख यूनिट ऊर्जा प्रदान करेगा, आपकी बनाई ऊर्जा कंपनी 30 पैसे पर यूनिट खरीदेगी। तथा सिचाई के लिए लगे हुए पंप को पेट्रोल डीजल से न चलकर प्राप्त ऊर्जा से चला सकता है। जिसके माध्यम से पेट्रोल डीजल में उपयोग किये जाने वाले धन की बचत होगी।
प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना के लिए पात्रता मानदंड
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-
- जो आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना है, उनको भारत का मूल-निवासी होना आवश्यक है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है।
Pradhan Mantri Solar Panel Yojana जरूरी दस्तावेज
किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- PM free solar panel scheme 2021 का लाभ केवल भारत का स्थायी निवासी ही ले सकता है।
- इस योजना का पात्र केवल वही लोग होंगे , जिनके पास भूमि के दस्तावेज होंगे।
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का लाभ
- यह योजना भूमि पर 10 ,000 मेगावाट और संयत्र बनाने और 1.75 मिलियन ऑफ़ ग्रिड कृषि सौर पंप प्रदान करने के साथ शुरू करेगी।
- इस योजना का लाभ उठा कर देश के किसान सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनेगे।
- 1 वर्ष में 1 मेगा वाट प्लांट 11 लाख यूनिट ऊर्जा प्रदान करेगा, आपकी बनाई ऊर्जा कंपनी 30 पैसे पर यूनिट खरीदेगी।
- प्रधानमंत्री जी के माध्यम से इस KUSUM Yojana के दुवारा किसानो को दो प्रकार का लाभ दिए जायगा।
- इस प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के माध्यम से भारत सरकार देश भर के 20 लाख किसानो तक फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ पहुचाएगी।
- सिचाई के लिए लगे हुए पंप को पेट्रोल डीजल से न चलकर प्राप्त ऊर्जा से चला सकता है। जिसके माध्यम से पेट्रोल डीजल में उपयोग किये जाने वाले धन की बचत होगी।
Silent Factors Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2022
- योजना के माध्यम से लगाए गए सोलर पैनल ,सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देंगे।
- कृषि छेत्र में सब्सिडी का बोझ कम कर DISC0MS के वित्तीय स्वास्थय को बेहतर बनाने की और अग्रसर करेंगे।
- किसान बंजर ज़मीन पर भी सौर प्लांट लगा कर उस ज़मीन को उपयोगी बनाया जा सकता है।
- भारत सरकार ने दस साल की अवधि के लिए 4800 करोड़ रुपए बजट के रूप में कुसुम योजना संचालन के लिए निर्धारित किये है।
प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन 2022
वे सभी इच्छुक आवेदक जो प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना 2022 में आवेदन करना चाहते है। तब आपको MNRE की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर दिए गए दिशा निर्देश को भली भांति पढ़ कर पालन करना होगा। सरकार ने Pradhan mantri Solar Panel Yojana में आवेदन हेतु कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है। इस संबंध में दी गयी कोई भी जानकारी गलत है। इच्छुक आवेदक को थोड़ा रुकना होगा। राज्य सरकार ने अभी इस विषय में कोई सुचना नहीं दी है। इस विषय में जैसे ही कोई भी सुचना प्राप्त होती है , वैसे ही हम इस आर्टिकल माध्यम से आप तक सम्पूर्ण सुचना आप तक पहुंचा देंगे। सरकार के माधयम से योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन करने की कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गयी है।
Contact Us
- नव और नवनी ऊर्जा मंत्रालय, ब्लॉक -14, सीजीओ कॉम्प्लेक्स,
- लोधी रोड, नई दिल्ली -110 003, भारत।
- 011-2436-0707, 011-2436-0404
फ्री सोलर पंप योजना से बनायें खुद को बिजली बिल से मुक्त
प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना में देश के आर्थिक किसान जो सिंचाई नहीं कर पाते हैं उन्हें सिंचाई करने में काफी दिक्कत होती है उनके पास ऐसे साधन नहीं होते हैं उन्हें किसी में काफी नुकसान होता है इसे को देखते हुए सरकार द्वारा फ्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत की गई है इस योजना में किसान अपने खेत पर सोलर पैनल लगवा सकते ताकि वह सोलर उर्जा के माध्यम से अपने खेत की सिंचाई कर सकते हैं/
Free Solar Panel Yojana के लाभ
- इस योजना के माध्यम से किसानों को खेती के लिए सोलर पंप की खरीद पर 60% तक की सब्सिडी जिसमे 30% केंद्र सरकार और 30% राज्य सरकार द्वारा योगदान दिया जाएगा।
- योजना के माध्यम से सोलर पैनल की खरीद पर होने वाले खर्चे का भुगतान उत्त्पन्न होने वाली बिजली से 5-6 वर्षों में पूरा हो जाएगा।
- किसानों फ्री सोलर पैनल के उपयोग से हर महीने बिजली उत्पादन से सालाना 80 हजार रूपये की आय अर्जित कर सकेंगे।
- सोलर पैनल के नीचे किसान फलों सब्जियों का उत्पादन भी कर आसानी से इसकी देख-रेख कर सकेंगे।
- फ्री सोलर पैनल की खरीद से किसानों को 19 से 20 वर्षों के लिए निःशुल्क बिजली का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन के लिए किसानों के पास सभी महत्त्वूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है जैसे किसान का
आधार कार्ड,
निवास प्रमाण पत्र,
राशन कार्ड,
पहचान पत्र,
कृषि भूमि के दस्तावेज,
आय प्रमाण पत्र,
पासपोर्ट साइज फोटो,
बैंक की पासबुक,
मोबाइल नंबर
आदि।
पीएम फ्री सोलर पैनल योजना में ऐसे करें आवेदन
फ्री सोलर पैनल योजना में किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in पर विजिट कर योजना से जुड़े सभी दिशा-निर्देश पढ़कर या विद्युत् कंपनियों से संपर्क करके योजना में आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही योजना से जुडी किसी तरह की समस्या होने पर किसान इसके हेल्पलाइन नंबर 011-2436-0707, 011-2436-0404 पर भी सम्पर्क करके अपना जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।