बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से : बिजली बिल चेक कैसे करे : Bijali Bill Check Kare
Bijali Ka Bill Kaise Check Kare:
बिजली एक ऐसी जरूरत की वस्तु हो गई है। जो लगभग आज हर घर में उपलब्ध है। आज गांव में भी बिजली का काफी प्रसार हो चुका है। लेकिन गांव में अभी बिजली के बिल हर महीने बेस पर नहीं पहुंच पाते हैं। साथ ही में यदि आप बिजली ऑफिस के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं। और किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए आप पहले से ही Electricity Bill Status ऑनलाइनतो यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं। कि आप किस तरह से घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। चेक करना चाहते हैं।आप देश के किसी भी कोने में रहते हो। आपका महीने में बिजली का बिल कितना आया है। या कितना बाकी है। इसे चेक करने के लिए आप को नीचे बताये गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा
अपने मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करे
बिजली का बिल चेक करने के दो मुख्य तरीके पहले हैं जिसमें आप बिजली कार्यालय में जाकर पता कर सकते हैं। दूसरे तरीके में आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से बिजली का बिल पता कर सकते हैं। पहले तरीके में आपको ऑफिस जाना होगा। जब आप अपने पुराने बिल अधिकारियों को प्रोवाइड कर देंगे तो वह अपने कंप्यूटर से नए बिल निकालकर आपको दे देंगे। जिसके बाद आप अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। यदि आप कार्यालय नहीं जाना चाहते हैं और घर बैठे बिल की जानकारी जानना चाहते हैं
दूसरे तरीके में हम बताएंगे कि आप अपने मोबाइल अपने लैपटॉप से घर बैठे किस प्रकार से अपना बिल चेक कर पाओगे। इसके बारे में नीचे आपको पूरी जानकारी बताई गई है किस प्रकार से आप घर बैठे अपना बिल चेक कर पाओगे
अपना बिजली बिल पता करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा या आपको बैक आ जाना होगा उससे पहले आपको नीचे तक पूरी जानकारी पढ़ने की होगी नहीं तो आप अपना बिल देख नहीं पाओगे जैसे ही आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करते हो तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे आपको दोनों ऑप्शन भरने होंगे जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है
सबसे पहले वाले ऑप्शन में आपको अपने अकाउंट नंबर को खेलना होगा जो आप बिजली बिल जमा करते हुए आपको रसीद प्राप्त होती है उस पर दिया गया होता है या आपकी बिजली रसीद पर भी दिया गया होता है आपको वह संख्या फर्स्ट वाले ऑप्शन में भरनी होगी उसके बाद आपको दूसरों ऑप्शन में कैप्चर दिया गया होता जिससे आपको अगले वाले बॉक्स में से इसी प्रकार से भरना होता है कैप्चर कोड और अकाउंट संख्या गिरने के बाद जैसे आप सम्मिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपका बिजली बिल खुलकर नजर आ जाएगा जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है
इस प्रकार आप यहां से बहुत ही आसानी से पता कर पाओगे कि आपका कितना दिन हुआ है अब आपको अपना बिजली बिल पता करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ही अपना बिजली का बिल पता कर पाओगे बिजली बिल का पैदा करने के लिए आपको कोई पैसे भी देने नहीं होंगे और ना ही आपको बिजली ऑफिस में चक्कर काटना पड़ेगा अब आप किसी भी वक्त अपना बिजली का बिल यहां से चेक कर पाओगे
link := https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm
Bijli Bill Check Kaise Kare – दोस्तों आजकल लगभग हर काम Online होने लगा है. इसी कड़ी में आ जाता है हमारा Electricity Bill. कभी कभी किसी कारणवश हमारे घर Bijli Ka Bill नहीं पहुच पाता है, और हम Bijli Bill नहीं भर पाते हैं. जिसकी वजह से बिजली का बिल दुगुनी रफ़्तार से बढ़ने लगता है. इसके अलावा कभी-कभी हमारे घर की बिजली भी काट दी जाती है.अगर आप ऐसी परेशानियों से बचना चाहते हैं तो Time पर Electricity Bill जानना और Pay करना बहुत जरुरी है. अगर आपको Online बिजली का बिल देखना है तो आज के इस लेख में हम यही बताने वाले हैं. आप बिना बिजली Office जाए घर पर ही Online बिजली बिल चेक कर सकते हैं. इसके अलावा हम बिजली बिल जमा करना भी सिखायेंगे.
Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare
Online Bijli Bill देखने के लिए सबसे पहले आपके पास Bijli Bill Account Number होना चाहिए।
- bijli bill account number आपके बिजली बिल रसीद में या फिर आपके कनेक्शन रसीद में दिया होता है।
- bijli bill account number 12 अंको का होता है।
- बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने के लिए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके कस्टमर केयर से bijli bill account number pata किया जा सकता है।
- दूसरा तरीका इसमें आप अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर जाकर अपना अकाउंट नंबर जान सकते हैं।
- इस प्रकार आप अपना bijli bill account number पता कर सकते हैं।
यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2022-23 | UP Ration Card List APL, BPL List
https://upkisan.in/2022/07/09/e-shram-card-pension/
https://upkisan.in/2022/07/08/jio-recharge-free/