किसी भी जमीन का बैनामा और रजिस्ट्री कैसे निकाले // किसके नाम पर है यह जमीन और किसने बेची थी
किसी भी जमीन का बैनामा और रजिस्ट्री कैसे निकाले। अगर आप चाहते हो कि हमें किसी भी जमीन का बैनामा पता करना है। तो आप यहां से बहुत ही आसानी से पता कर पाओगे कि उस जमीन का बैनामा क्या है उस जमीन को किसने बेचा है उस जमीन के गवाह कौन-कौन हैं। उस जमीन की रकम कितनी थी। कितने में जमीन को बेचा गया। अगर आप सब पता करना चाहते हो तो नीचे आपको पूरी जानकारी दी गई है। कि आप किसी भी जमीन का बैनामा किस प्रकार से निकाल सकते हो।आप जमीन लेने से पहले एक बार उसका बैनामा जरूर चेक कर ले। कि किसके नाम पर वह जमीन है अक्सर आपको बैनामा पता करने के लिए अपने तहसील में जाना पड़ता है जिसमें आपका काफी वक्त भी बर्बाद हो जाता है और पैसे भी लग जाते हैं अगर आप चाहते हो अपने बेना में को अपने घर पर अपने मोबाइल से देखना, तो नीचे आपको पूरी जानकारी बताई गई है, आपको बैनामा किस प्रकार से देखना है।
क्यों जरूरी है बैनामा
अगर आप जब भी किसी जमीन को लेते हो तो आप उसका बैनामा पता करते हो, किसके नाम पर वह जमीन है, और कितने में वह जमीन बेची गई थी, अगर आप जमीन को खरीद रहे हैं तो एक बार उसका बैनामा जरूर चेक कर ले कि किसके नाम पर वह जमीन है, आपको पूरा लिखित में फोटो सहित सिग्नेचर सहित बैनामा मिल जाएगा बस आपको नीचे तक पूरी जानकारी पढ़ ले नहीं होगी सरकारी पढ़ने के बाद आप स्टेप बाय स्टेप अपना बैनामा की पूरी रजिस्ट्री निकाल सकते हो।
कैसे निकाले बैनामा
आपको किसी भी जमीन का बैनामा निकालने के लिए नीचे आपको एक लिंक दी गई आपको उस पर क्लिक करना होगा । लिंक पर क्लिक करने से पहले आप सब लोगों को नीचे तक पूरी जानकारी पढ़ने नहीं होगी नहीं तो आप अपना बैनामा नहीं निकाल सकते। या आपको गूगल में igrsup लिख करके सर्च करना होगा जैसे आप इतना लिखने के बाद सर्च करते हो तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जैसे कि आपको नीचे चित्र में दिखाया गया ।
जैसे आप गूगल में लिख करके सर्च करोगे। तो आपके सामने एक चित्र नजर आएगा। जैसे कि आप ऊपर देख रहे होंगे। आपको पहले ऑप्शन पर एक लिंग नजर आ रही होगी इन स्टांप एवं OGRSUP आपको इस पर क्लिक करना होगा। जैसी आप इस पर क्लिक करते हो तो क्लिक करने के बाद आपके सामने यह वेबसाइट ओपन हो जाएगी। और एक नया पेज खुल कर नजर आ जाएगा। आपको पेज नीचे दिखाया गया है आपके सामने से इसी प्रकार का एक नया पेज खोलकर नजर आ जाएगा।
जैसे आप उस वाले लिंक पर क्लिक करते हो तो क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जैसे कि ऊपर चित्र में दिखाया गया है। यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन नजर आएंगे जैसे कि आप ऊपर देख रहे होंगे संपत्ति पंजीकरण आपको इसके अंदर कुछ ऑप्शन दिए गए होंगे। आपको केवल संपत्ति खोजें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे आप संपत्ति खोजें वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने एक और नया पेज खुल कर नजर आ जाएगा जैसे कि आप नीचे चित्र में देख रहे होंगे।तो आपके सामने इस प्रकार का एक ऑप्शन खुल कर नजर आ जाएगा यहां पर आपको सबसे पहले अपने जनपद को चुनना होगा आप जिस भी जिले में हो आप अपने जिले को चुन ले । उसके बाद आपको संपत्ति का नाम चुनना होगा इसमें आपको कुछ भी एक अक्षर भी दे देना होगा शुरू का जिसको आप चुनना चाहते हो उसके बाद आपको अपने तहसील को देना होगा। आपके तहसील का क्या नाम है। तहसील का नाम भरने के बाद आपको अपने मोहल्ले गांव का नाम भरना होगा। मोहल्ले गांव का नाम भरने के बाद आपने कैप्चर दिया गया होगा आपको कैप्चर को सेम इसी प्रकार से नीचे वाले बॉक्स में भर देना होगा जैसे आपके आपसे भरने के बाद विवरण देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नया पेज खुल कर नजर आ जाएगा जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।
तो आपको इस प्रकार से एक पेज ओपन हो जाएगा जिसे कि यहां पर दिखाई दे रहा होगा। संपत्ति खोजें आपको यहां से अपने देखना होगा कि आप किस साल का विवरण देखना चाहते हो यहां पर आप जिस भी साल का विवरण देखना चाहती हो आप पढ़ करके उस पर क्लिक कर दें। जैसी आप उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक और नया पेज खोलकर नजर आ जाएगा जहां पर आपको पूरे गांव मोहल्ले का ब्यौरा दिया गया होगा जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है
तो आपके सामने इस प्रकार एक नया पेज ओपन हो जाएगा आप जिस जमीन का बैनामा देखना चाहते हो वहां पर उस किसान का नाम देख ले, या उस व्यक्ति का नाम देख ले उसके बाद सामने आपको एक ऑप्शन नजर आ रहा होगा चयन करें आपको चैन करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे आप उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपका बैनामा डाउनलोड हो जाएगा जैसे कि आपको नीचे चित्र में दिखाया गया है उस जमीन में जिस प्रकार का बैनामा लगा था वह तो ओपन हो जाएगा जैसे कि नीचे चित्र में डेमो दिखाया गया है
तो आपके सामने सिम इसी प्रकार से उस जमीन का पूरा बैनामा खुल करके नजर आ जाएगा। किसी भी जमीन का बैनामा देख सकते हो आप जमीन को लेने से पहले एक बार उसका बैनामा जरूर चेक कर ले कि उसका बैनामा किसने किया था उस बेना में कौन-कौन व्यक्ति शामिल थे इस प्रकार से आप यहां से पूरी जानकारी जमीन की पता कर सकते हो।