Sarkari Yojana
0

Aadhar Card Update : आधार कार्ड के नियम में बदलाव! अब सिर्फ इतनी बार बदल सकते हैं आधार कार्ड में डिटेल्स

आधार (Aadhaar) के बिना आज के समय में कोई भी वित्तीय काम निपटाना मुश्किल हो गया  है.  आधार कार्ड अब हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. अब बैंक में खाता खोलने से लेकर  सभी सरकारी स्कीम का लाभ लेने तक, हर काम के लिए आधार की जरूरत पड़ती है.  इसीलिए आपके पास आधार होने के साथ जरूरी है उस पर दर्ज आपकी डीटेल्स पूरी तरह से सही हों.

आपको बता दें कि आप अपने आधार में पता और नाम अपडेट (address update in Aadhar) करा सकते हैं. लेकिन इसके लिए भी एक लिमिट तय की गई है. कोई भी व्यक्ति अपने आधार में  बार – बार नाम या पता अपडेट नहीं करवा सकता है.

आप सभी जानते हैं कि देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड बनवाना जरूरी है. और अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप कहीं सारी सरकारी सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं. बहुत लोगों को लगता है कि एक बार आधार कार्ड बनवा लिया जाए और फिर उसने समय-समय पर बदलाव किया जा सकता है. लेकिन असल में ऐसा नही है। हम अपने आधार कार्ड को बार-बार अपना नाम या पता अपडेट नहीं कर सकते। आधार कार्ड को संचालित करने वाली संस्था यूआईडीएआई ( UIDAI ) की ओर से जारी नियमों के मुताबिक है।

यहाँ भी देखे👉   गन्ना पर्ची कैलेंडर मैसेज 2023-24 देखे | Ganna Parchi Calendar message kaise dekhe

आपको बता दें कि आधार कार्ड में जन्मतिथि, नाम और पता में बदलाव किया जा सकता है लेकिन आपको यहां बदलाव करने की ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं. UIDAI ( यूआईडीएआइ) ने किसी भी आधार कार्ड होल्डर ( Aadhar card holder) के लिए एड्रेस (address) बदलने के लिए एक लिमिट तय कर रखी है. और एक नजर में देखे कि आप अपने आधार कार्ड में डिटेल्स, कैसे कितनी बार अपडेट कर सकते हैं। और इसमें आपका कितना खर्च आएगा.

मनी9 की रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन  (online) सेवाओं तक पहुंचने के लिए, एक रजिस्टर्ड(registered) मोबाइल नंबर  ( mobile number)की जरूरत होती है. मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा सकता है. अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए, आपको पास के आधार सेवा केंद्र (एएसके) या आधार नामांकन अद्यतन केंद्र पर जाना होगा.

आधार विवरण अपडेट करने में कितना आएगा खर्चा?

1.  बायोमैट्रिक अपडेट रु.100/-(GST) जीएसटी सहित ।

2. जनसांख्यिकीय अद्यतन (किसी भी प्रकार) रु. 50/- (जीएसटी सहित)

3.  अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट मुफ़्त।

4. जनसांख्यिकीय अद्यतन के साथ बायोमेट्रिक रु. 100/- (करों सहित)

5. A4 शीट पर आधार डाउनलोड और  (colour print- out) रू.30/- प्रति आधार (जीएसटी सहित).

यहाँ भी देखे👉   UP Kisan Karj Mafi List: किसान कर्ज माफ़ी योजना की नई लिस्ट जारी। dkfastresult.com

आधार कार्ड में नाम करेक्शन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

  • 1- सबसे पहले आप आधार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • 2- अब यहां पर आपको एक लॉगइन ऑप्शन दिखाई पड़ेगा आप उस लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
  • 3 -यहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर डालें और फिर दिया गया कैप्चा कोड भरकर SEND OTP बटन पर क्लिक करें।
  • 5- अब आपके सामने आधार की बहुत सारी सर्विसेज खुल जाएंगी जहां से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं पीवीसी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और यहीं से आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट भी कर सकते हैं।
  • 6- आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए दिए गए विकल्प Online Update Services पर क्लिक करें।
  • 7-  यहां पर दिए गए विकल्प Update Aadhaar Online को चुने और Proceed To Update Aadhaar बटन पर क्लिक करें।
  • 8- अब आपके सामने ऑनलाइन आधार अपडेट करने का एक नया डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • 9- यहां से आप अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, जेंडर (लिंग) तथा एड्रेस में किसी भी प्रकार का सुधार कर सकते हैं।
aadhar me nam kaise sudhare
  • 11- अब आपके सामने आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए एक फॉर्म खुल जाएगा यहां पर आप जो भी नाम बदलना चाहते हैं तो दिए गए New Name वाले सेक्शन में वह नाम भरें ।
  • 12- अब दिए गए सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स लिस्ट में से आपके पास उपलब्ध डाक्यूमेंट्स को चुने और फिर उसे Jpg, jpeg, अथवा PDF file Format में अपलोड कर दें।
  • 14 -अब आपको आप के आधार कार्ड में नाम सुधार के फार्म का प्रीव्यू दिखाया जाएगा। जिसे आप भली-भांति चेक कर लें।
  • 16 – यहां पर आपको ₹50 का पेमेंट करना होगा ।यह पेमेंट आफ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, गूगल पर फोन पर अथवा किसी अन्य यूपीआई गेटवे के माध्यम से कर सकते हैं ।
  • 17- 50 रुपये का पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर मिल जाएगा इस एक्नॉलेजमेंट नंबर को कहीं सुरक्षित नोट कर लें अथवा इसका प्रिंट निकाल कर रख ले अब आपका नाम आधार कार्ड में 24 घंटे या फिर 2 से 3 दिन के अंदर सही कर दिया जाएगा।
यहाँ भी देखे👉   प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन | PM Mudra Loan Yojana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *